सपा का नया सियासी दांव: दलित वोट बैंक पर ‘वोट चोरी’ का हथियार, बसपा की कमजोरी पर निशाना

Lucknow, 30 सितंबर . उत्तर प्रदेश की सियासत में दलित वोट बैंक हमेशा से ‘किंगमेकर’ रहा है. यही वजह है कि हर चुनाव में इस वर्ग पर पकड़ बनाने की होड़ तेज हो जाती है. अब Samajwadi Party (सपा) ने दलितों को साधने के लिए एक नया दांव चला है और वह है ‘वोट चोरी’ का.

अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी ने अपने फ्रंटल संगठन आंबेडकर वाहिनी को पूरी तरह सक्रिय कर दिया है. इसका मकसद है कि बसपा की कमजोर पकड़ का फायदा उठाकर दलितों में सियासी सेंध लगाना. राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती का कहना है कि हम गांव-गांव चौपाल कर रहे हैं, लोगों को उनके अधिकार बता रहे हैं और यह समझा रहे हैं कि चुनाव में उनके वोट चोरी हो जाते हैं. इस बार बूथ-बूथ पहरा देना है, ताकि दलितों की आवाज दब न सके.

भारती ने गाजीपुर और चंदौली जैसे जिलों में रात गुजारकर अभियान चलाने का उदाहरण देते हुए कहा कि हम दलितों के घर-घर जा रहे हैं. संविधान और आरक्षण की रक्षा का संदेश देंगे और वोट चोरी रोकेंगे. सपा का यह अभियान सीधे तौर पर भाजपा पर वार करता दिख रहा है. पार्टी के नेताओं का आरोप है कि सत्तारूढ़ दल चुनावी तंत्र का दुरुपयोग कर दलितों की Political ताकत को कमजोर करता है.

वहीं, बसपा की घटती साख ने सपा को बड़ा मौका दे दिया है. यही कारण है कि सपा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के समीकरण को और मजबूत करने के लिए ‘वोट चोरी’ को चुनावी हथियार बना रही है. Political विश्लेषक मानते हैं कि यह रणनीति भाजपा और बसपा दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

वरिष्ठ विश्लेषक वीरेंद्र सिंह रावत कहते हैं कि ‘संविधान बचाओ’ और ‘आरक्षण बचाओ’ के बाद ‘वोट बचाओ’ दलितों के बीच सबसे बड़ा नारा बन रहा है. सपा इसे हवा देकर दलित राजनीति का नया केंद्र बनने की कोशिश कर रही है. मायावती की कमजोर पकड़ से बने शून्य को भरने के लिए यह सबसे सटीक मौका है.

दरअसल, कांग्रेस ने बिहार चुनाव में वोट चोरी का मुद्दा उठाया था. राहुल गांधी ने इसे हथियार बनाया और विपक्षी दलों को गोलबंद किया. अखिलेश यादव ने उसी एजेंडे को यूपी की जमीन पर उतार दिया है. अब सपा का पूरा फोकस बूथ स्तर तक दलितों को संगठित कर भाजपा के खिलाफ एकजुट करने पर है. साफ है कि दलित की जमीन पर ‘वोट चोरी’ नया नारा बन चुका है. चुनावी अखाड़े में यह नारा कितना असर दिखाएगा, इसका फैसला 2027 का चुनाव ही करेगा.

विकेटी/एएस