सोनम वांगचुक को लेकर लद्दाख डीजीपी का वायरल वीडियो एआई जनरेटेड : पीआईबी फैक्ट चेक

लेह, 30 सितंबर . social media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लद्दाख के Police महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. एसडी सिंह के नाम से सोनम वांगचुक को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है. इस वीडियो को लेकर लोगों में भ्रम और गुस्सा फैल रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वीडियो को एआई जनरेटेड करार दिया है.

पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वीडियो को पूरी तरह फर्जी बताया है और कहा है कि वीडियो एआई जेनरेटेड है. इस बीच पीआईबी की ओर से जारी की गई जानकारी में साफ कहा गया है कि डीजीपी लद्दाख डॉ. एसडी सिंह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

पीआईबी ने आधिकारिक social media हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट किया- “एक डिजिटल रूप से बदला गया वीडियो social media पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि लद्दाख के डीजीपी डॉ. एसडी सिंह ने कहा है कि सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी रक्षा मंत्री के निर्देश पर की गई थी. यह दावा पूरी तरह गलत और भ्रामक है.”

पीआईबी फैक्ट चेक के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में बताया गया कि डीजीपी लद्दाख ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. इस वायरल वीडियो का असली और बिना एडिट किया गया वर्जन आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.

पीआईबी ने यह भी चेतावनी दी कि ऐसे डीपफेक वीडियो एआई तकनीक की मदद से तैयार किए जाते हैं, जिनका मकसद आम जनता को गुमराह करना और समाज में भ्रम, घबराहट और अस्थिरता फैलाना होता है.

फैक्ट चेक टीम ने जनता से अपील की है कि social media पर किसी भी वीडियो या जानकारी को बिना पुष्टि के साझा न करें. साथ ही, अगर किसी को ऐसा भ्रामक या संदिग्ध कंटेंट मिले तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें.

वीकेयू/वीसी