New Delhi, 30 सितंबर . दिल्ली के नंद नगरी इलाके में Police ने एक आदतन अपराधी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई नंद नगरी थाने की गश्ती टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की. Police ने Tuesday को यह जानकारी दी.
पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान नंद नगरी का निवासी अमन उर्फ बंदर (24 ) के रूप में हुई.
29 सितंबर को शाम करीब 7:30 बजे, नंद नगरी थाने की गश्ती टीम डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास नियमित गश्त कर रही थी. इसी दौरान constable दीपक और विमल को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया.
Police ने उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से बटन से चलने वाला एक चाकू बरामद हुआ. Police ने उसके खिलाफ नंद नगरी थाने में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है.
Police ने जब अमन की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की, तो पता चला कि वह पहले से ही डकैती, चोरी और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन जैसे पांच आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.
अमन उर्फ बंदर को अपराध की दुनिया में आदतन अपराधी माना जाता है और वह आसान निशाने की तलाश में चाकू लेकर इलाके में घूम रहा था. Police ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामले की जांच जारी है.
नंद नगरी थाने की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिली है. स्थानीय लोगों ने Police की सतर्कता की सराहना की है.
Police का कहना है कि इस तरह की गश्त और गुप्त सूचनाओं पर कार्रवाई से अपराधियों में डर पैदा होगा और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ेगी. इस मामले में आगे की जांच से यह पता लगाया जाएगा कि अमन के अन्य आपराधिक गतिविधियों से कोई संबंध है या नहीं. Police ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत Police को दें.
–
एसएचके/वीसी