जालंधर, 29 सितंबर . पंजाब के Police महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने Monday को जालंधर में कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.
यह बैठक जालंधर के पीएपी कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई, जिसमें कमिश्नरेट Police जालंधर और जालंधर रेंज के अधिकारियों के साथ-साथ होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर ग्रामीण और एसबीएस नगर Police के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
डीजीपी गौरव यादव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह उनकी दूसरी समीक्षा बैठक थी, इसके पहले उन्होंने अमृतसर में भी ऐसी ही बैठक की थी.
बैठक में आतंकवाद-रोधी रणनीतियों, संगठित अपराध नेटवर्कों के उन्मूलन और क्षेत्र में उभरती कानून-व्यवस्था की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई. आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए सक्रिय Policeिंग और खुफिया तंत्र के समन्वय पर विशेष जोर दिया गया.
डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए ताकि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
बैठक में एडीजीपी-एजीटीएफ, एडीजीपी-काउंटर इंटेलिजेंस, सीपी जालंधर, डीआईजी जालंधर रेंज, एआईजी सीआई जालंधर और संबंधित जिलों के एसएसपी शामिल हुए.
डीजीपी गौरव यादव ने इस दौरान पंजाब Police की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि पंजाब Police पेशेवर तरीके से नागरिकों की सुरक्षा के लिए समर्पित है और अपराध या आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है.
उन्होंने अधिकारियों को संगठित अपराध और आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया.
साथ ही, खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान और तकनीकी संसाधनों के उपयोग पर बल दिया गया ताकि अपराध नियंत्रण में और प्रभावी परिणाम प्राप्त किए जा सकें.
इसी दौरे के दौरान डीजीपी ने जालंधर के पीएपी कॉम्प्लेक्स में एक आधुनिक आउटडोर स्टेडियम का उद्घाटन भी किया. यह स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और इसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को निखारना तथा खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है.
डीजीपी ने इस अवसर पर कहा कि यह स्टेडियम न केवल Police कर्मियों के लिए, बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए भी खेल और शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
पंजाब Police की यह पहल न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है, बल्कि सामुदायिक विकास और युवाओं के लिए नए अवसरों को बढ़ावा देने का भी प्रयास है.
डीजीपी ने भरोसा जताया कि पंजाब Police नागरिकों की सुरक्षा और समृद्धि के लिए निरंतर कार्यरत रहेगी.
–
एकेएस/डीएससी