भोपाल पुलिस कमिश्नर का सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर निर्देश, कोर्ट के सुझाव पर उठाया कदम

Bhopal , 29 सितंबर . Madhya Pradesh हाईकोर्ट द्वारा Policeकर्मियों के ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के सुझाव के बाद, Bhopal Police कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने social media के बढ़ते प्रभाव को लेकर अहम बात कही है.

उन्होंने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी के दौरान Policeकर्मियों का social media का अनुचित उपयोग Police की छवि और कार्य प्रणाली दोनों के लिए नुकसानदेह है.

Police कमिश्नर ने कहा, “अपराधों के साथ-साथ हमारे आम जीवन में भी social media का प्रभाव बढ़ गया है. social media के उपयोग से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं. Policeकर्मियों को विशेष रूप से निर्देशित किया जाता है कि वे ड्यूटी के दौरान social media का उपयोग न करें.”

उन्होंने आगे बताया कि ड्यूटी के दौरान कोई भी Policeकर्मी social media पर ऐसे रील्स या सामग्री न डाले जिससे Police की छवि धूमिल हो या जो Police की मर्यादाओं के खिलाफ हो. साथ ही ऐसी सामग्री Police के काम को भी प्रभावित कर सकती है.

उन्होंने कहा, “इन बातों को ध्यान में रखते हुए Policeकर्मियों को बार-बार निर्देशित किया जाता है कि वे social media का सीमित और जिम्मेदाराना उपयोग करें. यदि कोई Policeकर्मी इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.”

Police कमिश्नर ने social media के महत्व को भी स्वीकार किया और कहा, “social media आज के समय में एक महत्वपूर्ण और प्रभावी टूल है. कई बार Policeकर्मी ड्यूटी के दौरान इसका प्रयोग करते हैं, लेकिन इसके कुछ नकारात्मक पहलू भी हैं. खासकर कुछ एप्लिकेशन का ऐसा उपयोग हो जाता है कि Policeकर्मी शारीरिक रूप से तो ड्यूटी पर होते हैं, लेकिन मानसिक रूप से social media के रील्स और एप्लिकेशन में खोए रहते हैं.”

उन्होंने कहा कि Policeकर्मियों को बार-बार हिदायत दी जाती है कि वे ड्यूटी के दौरान अनावश्यक social media का उपयोग न करें. मिश्रा ने कहा, “अगर कोई व्यक्तिगत पोस्ट करता है, तो वह मर्यादा और गरिमा का पालन करे.”

वीकेयू/डीएससी