चेन्नई, 29 सितंबर . तमिलनाडु के करूर जिले में Actor से राजनेता बने विजय की तमिलागा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली में हुई भगदड़ की हादसे ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है. इस हादसे में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 18 महिलाएं, 9 बच्चे और 13 पुरुष हैं. हादसे की जांच के लिए Tuesday को हेमा मालिनी के नेतृत्व में एनडीए टीम दौरा करने वाली है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए 8 सदस्यीय एनडीए प्रतिनिधिमंडल गठित किया है. हेमा मालिनी के नेतृत्व में यह टीम Tuesday को सुबह 9:30 बजे कोयंबटूर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. टीम में अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या, ब्रज लाल, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, अपराजिता सारंगी, रेखा शर्मा और टीडीपी के पुट्टा महेश कुमार शामिल हैं. पहुंचने पर टीम मीडिया को संबोधित करेगी, घटनास्थल का दौरा करेगी, मृतकों के परिवारों से मिलेगी और जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.
Prime Minister Narendra Modi, President द्रौपदी मुर्मू और उपPresident सी.पी. राधाकृष्णन समेत तमाम राजनेताओं ने हादसे पर दुख प्रकट कर चुके हैं. Union Minister निर्मला सीतारमण, एल. मुरुगन और तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नैनार नागेंद्रन ने पहले ही प्रभावित परिवारों से मुलाकात की.
करूर हादसे में 41 लोगों की मौत और लगभग 100 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना 27 सितंबर को वेलुसाम्यपुरम में करूर-ईरोड हाईवे पर हुई, जहां मिली अनुमति से अधिक समर्थक जुट गए. भीड़ के विजय को देखने के उत्साह में स्टेज की ओर बढ़ने से भगदड़ मच गई. तमिलनाडु Government ने पूर्व न्यायाधीश अरुणा जगदीश की एक सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है, जो घटनास्थल का दौरा कर चुका है.
Chief Minister एम.के. स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की. वहीं, टीवीके प्रमुख विजय ने इसे ‘अपूरणीय क्षति’ बताते हुए मृतकों के परिजनों को 20 लाख और घायलों को 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया. उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट में डीएमके पर साजिश का आरोप लगाते हुए सीबीआई या एसआईटी जांच की मांग की. Police ने टीवीके के जनरल सेक्रेटरी ‘बुशी’ आनंद और दो अन्य पर First Information Report दर्ज की, जिसमें भीड़ प्रबंधन की लापरवाही का आरोप है.
–
एससीएच