Mumbai , 29 सितंबर . Maharashtra से भाजपा नेता संजय उपाध्याय ने एशिया कप के फाइनल में India की Pakistan पर पांच विकेट से जीत पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि Pakistan को परास्त कर टीम इंडिया ने नौवीं बार खिताब अपने नाम किया.
से बातचीत में उन्होंने भारतीय टीम द्वारा Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष और Pakistanी गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार करने के फैसले की जमकर सराहना की.
उन्होंने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही और Pakistan को तीन बार हराकर हर भारतीय का गौरव बढ़ाया. फाइनल में खिलाड़ियों ने Pakistanी मंत्री से ट्रॉफी न लेकर देशवासियों का सिर ऊंचा किया.
भाजपा नेता ने कहा कि खेलना हमारी प्रतिबद्धता है, लेकिन आतंकवाद को शह देने वाले देश से मित्रता संभव नहीं. कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा हाथ मिलाने से बचना उनकी देशभक्ति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन किसी युद्ध से कम नहीं था. इसने India की शान बढ़ाई. Pakistanी खिलाड़ियों ने बंदूक का इशारा कर मजाक उड़ाने की कोशिश की थी, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने छक्के छुड़ाकर करारा जवाब दिया.
Prime Minister Narendra Modi ने भी एक्स पर India की जीत को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ते हुए पोस्ट किया, जिसकी उपाध्याय ने सराहना की और कहा कि यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है.
आई लव मोहम्मद को लेकर उपजे विवाद पर उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने इष्टदेव से प्रेम करने का पूरा अधिकार है, लेकिन दूसरों को चिढ़ाना या आहत करना उचित नहीं. हमने सदा महादेव और श्रीराम से प्रेम किया और सनातन धर्म का सर्वव्यापी संदेश दिया, कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया.
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव नजदीक आते ही कुछ लोग जाति, भाषा और धर्म के नाम पर विभाजन की राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. उपाध्याय ने कहा कि भाषा और जाति का मुद्दा सफल नहीं हुआ, और धर्म का प्रयास भी विफल रहेगा.
बीएमसी चुनाव को लेकर उन्होंने विश्वास जताया कि Maharashtra में Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के नेतृत्व में भाजपा-शिवसेना गठबंधन आगामी महापालिका चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगा.
–
डीकेएम/डीएससी