सीएम धामी ने युवाओं से की बातचीत, परीक्षा मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश पर सहमति

देहरादून, 29 सितंबर . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में धरना दे रहे युवाओं से मुलाकात की और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की हाल ही में हुई परीक्षा मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने पर सहमति जताई.

Chief Minister धामी Monday दोपहर अचानक परेड ग्राउंड में धरना दे रहे युवाओं के बीच पहुंचे. उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम में इतनी गर्मी में युवाओं को आंदोलन करते देखना उन्हें अच्छा नहीं लग रहा. Chief Minister ने कहा कि Government का एक ही संकल्प है- परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे. पिछले चार वर्षों में Government इसी संकल्प के अनुरूप काम कर रही है.

Chief Minister धामी ने एक भावुक अपील करते हुए कहा कि वह समझते हैं कि उत्तराखंड के युवा और छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद Governmentी नौकरियों की तैयारी करते हैं और उसी के आधार पर एक सुंदर जीवन बनाने का सपना देखते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद ऐसी परिस्थितियों को देखा है और छात्रों एवं युवाओं के बीच मिलकर काम किया है, उनके संघर्षों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया है.

उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में सामने आए इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जा रही है. समिति ने अपना काम शुरू कर दिया है, लेकिन युवा अभी भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, इसलिए Government इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी. उन्होंने आश्वासन दिया, “इसमें कोई बाधा नहीं आएगी.”

Chief Minister धामी ने कहा कि यह बातचीत उनके कार्यालय में हो सकती थी, लेकिन युवाओं की कठिनाइयों को देखते हुए उन्होंने स्वयं धरना स्थल का दौरा करने का निर्णय लिया. उन्होंने युवाओं के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से युवाओं के साथ खड़े हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पिछले चार वर्षों में Government ने 25,000 से ज्यादा भर्तियां पारदर्शी तरीके से की हैं, जिनमें कोई शिकायत नहीं आई है. केवल इसी एक मामले में कोई मुद्दा उठा है, और Government युवाओं के मन से हर संदेह एवं आशंका को दूर करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने याद दिलाया कि पिछले हफ्ते भी जब युवा उनसे मिले थे, तब उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि Government नहीं चाहती कि युवाओं के मन में कोई अविश्वास, संदेह या शंका रहे. इसीलिए, बिना किसी को बताए, वह सीधे परेड ग्राउंड आ गए.

Chief Minister धामी ने आगे घोषणा की कि आंदोलन के दौरान युवाओं पर जो भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विकसित India के अमृत काल में उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनना है और इसमें युवाओं की भूमिका सबसे अहम होगी.

डीकेपी/