महाराष्ट्र में नई खेल नीति से खेलों को मिलेगी नई ऊंचाई : माणिकराव कोकाटे

नासिक, 29 सितंबर . Maharashtra Government ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तहत नई खेल नीति तैयार की है, जो राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री माणिकराव कोकाटे ने पत्रकारों से बात करते हुए नई खेल नीति की तारीफ की.

माणिकराव कोकाटे ने बताया कि राज्य में इससे पहले 1996 और 2013 में खेल नीतियां लागू की गई थीं, लेकिन उनमें कुछ कमियां थीं, जिन्हें दूर करने का प्रयास अब किया गया है. नई नीति का निर्माण केंद्र Government की हाल ही में घोषित राष्ट्रीय खेल नीति 2025 के अध्ययन के आधार पर किया गया है, जो खेलों को आर्थिक विकास, सामाजिक एकीकरण और शिक्षा से जोड़ने पर जोर देती है.

उन्होंने कहा कि नीति तैयार करने के लिए Haryana और Odisha जैसे राज्यों के सफल कैंपस और मॉडल का अध्ययन किया जाएगा. इन राज्यों में खेल सुविधाओं का विस्तार और ग्रामीण स्तर पर खेल प्रोत्साहन की मिसालें ली जाएंगी. इसके अलावा, अन्य राज्यों के खेल सचिवों और मंत्रियों से चर्चा की जाएगी ताकि सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाया जा सके. Maharashtra में सब-डिवीजन स्तर पर जाकर स्थानीय खेल विभागों और पारंपरिक खेलों को शामिल किया जाएगा. उदाहरण के लिए, मराठवाड़ा और विदर्भ के पारंपरिक खेलों को नीति में स्थान दिया जाएगा, जिससे ग्रामीण युवाओं को अवसर मिलेंगे.

नई नीति का मुख्य उद्देश्य सभी वर्गों के लिए समान अवसर प्रदान करना, खेलों को बढ़ावा देना और बच्चों को अधिक से अधिक खेल की ओर प्रोत्साहित करना है. इसमें ग्रासरूट स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, खिलाड़ियों के कल्याण, खेल विज्ञान का उपयोग और सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर जोर दिया गया है. कोकाटे ने बताया कि यह नीति महिलाओं, दिव्यांगों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए विशेष प्रावधान करेगी. राष्ट्रीय खेल नीति 2025 की तरह, यह Maharashtra को वैश्विक स्तर पर खेल शक्ति बनाने की दिशा में कदम है.

कोकाटे ने एशिया कप 2025 के फाइनल में India की Pakistan पर पांच विकेट से शानदार जीत पर खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है.

एससीएच