New Delhi, 29 सितंबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि इस वर्ष छठ पूजा यमुना नदी के दोनों किनारों पर भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से मनाई जाएगी. Government श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक अनुष्ठान सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं करेगी.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा आस्था, प्रकृति और संस्कृति का संगम है और उनकी Government का लक्ष्य इसे स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से आयोजित करना है.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, कपिल मिश्रा, मुख्य सचिव धर्मेंद्र और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
उन्होंने स्पष्ट किया कि यमुना में विसर्जन प्रतिबंधित है, क्योंकि यह छठ अनुष्ठान का हिस्सा नहीं है. दिल्ली में पूर्वांचलवासियों की बढ़ती आबादी को देखते हुए यमुना के पल्ला से ओखला तक उपयुक्त तटों पर छठ पूजा का आयोजन होगा.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को यमुना तटों को छठ पूजा के लिए तैयार करने के निर्देश दिए. आईटीओ और ओखला जैसे पारंपरिक घाटों को उन्नत किया जाएगा. सभी स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने, धूल नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए Police और यातायात Police को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. सिंचाई विभाग को यमुना से जलकुंभी हटाने और विशेष प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.
दिल्ली में छठ पूजा 929 स्थानों पर आयोजित होगी, जिसमें यमुना तटों के अलावा मुनक नहर, मुंगेशपुर नाला और कृत्रिम तालाब शामिल हैं. Government सभी स्थानों पर पूरी सुविधाएं प्रदान करेगी और अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की प्रक्रिया को त्वरित करेगी.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि वह स्वयं यमुना और अन्य स्थलों का निरीक्षण करेंगी ताकि तैयारियों में कोई कमी न रहे. प्रमुख आयोजनों के लिए विशेष स्थानों की पहचान की जाएगी और यदि यमुना में अतिरिक्त पानी की आवश्यकता हुई तो Haryana Government से अनुरोध किया जाएगा.
उन्होंने छठ पूजा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “यह पर्व पूर्वांचल वासियों की आस्था और संस्कृति का प्रतीक है. हम इसे पूरी श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह हमें प्रकृति और स्वच्छता के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है.”
उन्होंने आश्वासन दिया कि Government श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा प्रदान करेगी ताकि यह पर्व सुरक्षित और भव्य तरीके से संपन्न हो.
–
एकेएस/वीसी