Lucknow, 29 सितंबर . भाजपा नेता मोहसिन रजा ने एशिया कप फाइनल मुकाबले में Pakistan पर India की शानदार जीत पर कहा कि टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है, मेरी ओर से टीम के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि India की जीत से पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है.
भाजपा नेता ने कहा कि Pakistan India के सामने जब-जब आएगा, उसे हमारे योद्धा करारा जवाब देंगे और इस टूर्नामेंट में Pakistan को लगातार तीन बार हराकर हमारे योद्धाओं ने साबित कर दिया है कि टीम इंडिया के सामने Pakistan की टीम दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है.
टीम इंडिया की ओर से एशिया कप फाइनल का खिताब जीतने पर पीएम मोदी ने टीम को बधाई देते हुए इसे ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा. इस पर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने पोस्ट से स्पष्ट कर दिया है कि अभी ऑपरेशन सिंदूर जारी है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर, यहां हैट्रिक हुई है. भाजपा नेता ने कहा कि इसी तरह India ने भी एशिया कप में तीन बार लगातार Pakistan को करारा जवाब देते हुए हराया है. India ने जीत की हैट्रिक लगाई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, देश की जनता को उनके नेतृत्व पर पूर्ण भरोसा भी है.
टीम इंडिया की तारीफ करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि Pakistan को जिस तरह से हमारे योद्धाओं ने हराया है, जितनी तारीफ की जाए कम है. उन्होंने कहा कि हवा हो या फिर खेल का मैदान, Pakistan जब भी हमारे सामने आएगा, उसे करारी हार का सामना करना पड़ेगा.
बता दें कि Dubai में Sunday को भारत-Pakistan के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. Pakistan को हराकर India ने 9वीं बार खिताब अपने नाम किया है. India की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
हालांकि, मैच के समापन पर विवाद तब पैदा हुआ जब टीम इंडिया ने पीसीबी चीफ के हाथों एशिया कप की जीती हुई ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. टीम इंडिया के इस फैसले को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है और भारतीय फैंस टीम इंडिया के इस फैसले के साथ खड़े हैं.
–
डीकेएम/एएस