New Delhi, 29 सितंबर . कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने एशिया कप में भारतीय टीम की जीत पर Prime Minister Narendra Modi के social media प्लेटफॉर्म पर किए गए पोस्ट को लेकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि Prime Minister हर जीत का श्रेय लेने की कोशिश करते हैं.
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में भी श्रेय लेने की कोशिश की.
पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि उन्होंने यह नहीं कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच में देश की जीत मेरी वजह से हुई और 2014 के बाद पहली बार ऐसी जीत हुई है.
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पूरी फीस इंडियन आर्मी को डोनेट कर दी, इस पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने सराहना करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है. देश के खिलाड़ी और कलाकार अगर भारतीय सेना को मजबूत करने का काम कर रहे हैं तो यह स्वागतयोग्य है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी और इस पर कांग्रेस द्वारा गृह मंत्रालय को लिखे पत्र पर उन्होंने कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है. राहुल गांधी की सुरक्षा को बढ़ाया जाना चाहिए.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि पहले भी राहुल गांधी के परिवार ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान दी है. India Government को इन सब बातों को ध्यान में रखकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था चौकस करनी चाहिए. इस तरह की मानसिकता रखने वाले और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं, तारिक अनवर ने ऑल इंडिया काजी तंजीम के नेशनल ऑफिस का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया काजी तंजीम की बुनियाद करीब 20 साल पहले रखी गई थी. इसका उद्देश्य देश में कौमी एकता और लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए किया गया था. यह उसी दिशा में काम कर रही है. देश को जोड़ने और विकास में काम करने का हमारा संकल्प है.
–
एएसएच/वीसी