ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं दूर करने के लिए चला उत्तराखंड सरकार का रथ, सीएम ने किया रवाना

देहरादून, 29 सितंबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Monday को Chief Minister कैंप कार्यालय से डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ 125 दिनों तक ग्रामीण क्षेत्रों में 240 शिविरों के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों तक Government की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएगा.

Chief Minister ने कहा शिविरों में ही समस्याओं का समाधान होगा. इस रथ में Government की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया है, जिससे अगर किसी को जानकारी न हो तो वह रथ देखकर समझ सकता है.

Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “इन शिविरों के माध्यम से ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर की समस्याओं का मौके पर ही समाधान होगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा.”

Chief Minister ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविरों में जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सभी लाभार्थी योजनाओं एवं सेवाओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे लोगों की समस्या जल्द से जल्द दूर की जा सके.

Chief Minister धामी ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में ‘उत्तराखंड Government चली गरीब के द्वार’ रथ रवाना किया गया है. जो लोगों की समस्या जल्द से जल्द दूर करने में सहायता करेगा. इस दौरान विभिन्न संगठनों और भाजपा पदाधिकारियों का भी सहयोग मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य Government जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं. विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे जनता को सीधा फायदा मिल सके.

Chief Minister ने भाजपा पदाधिकारियों से कहा कि ये रथ जिसके भी जिले में जाएगा, वहां के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और इसको आगे दूसरे जिले में भेजेंगे. साथ ही Government द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक करना चाहिए.

इस अवसर पर समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल, माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन सहित विभिन्न संगठनों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

एसएके/वीसी