अगले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग भारत में रोजगार का एक बड़ा सेक्टर बन कर उभरेगा : अश्विनी वैष्णव

New Delhi, 29 सितंबर . केंद्रीय रेल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Monday को कहा कि India में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का तेजी से विस्तार हो रहा है और हर सप्ताह नए सप्लायर और डिजाइन क्षमताएं सामने आ रही हैं.

उन्होंने कहा कि यह सेक्टर मुख्य रूप से छोटे और मध्यम उद्यमों से चलता है.

Union Minister वैष्णव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम का विस्तार हो रहा है. हर सप्ताह नए सप्लायर, अधिकतर छोटे और मध्यम उद्यम उभर रहे हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, नए डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रियाएं लगातार विकसित हो रही है. अगले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर India में रोजगार के प्रमुख क्षेत्रों में से एक बन जाएगा.”

इसी महीने Union Minister वैष्णव ने Bengaluru में सेमीकंडक्टर डिजाइन से जुड़ी कंपनी, एआरएम के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एआई सर्वर, ड्रोन और मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले 2 नैनोमीटर के सबसे एडवांस चिप्स इसी यूनिट से डिजाइन किए जाएंगे.

India की सेमीकंडक्टर यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ Union Minister ने कहा कि हमारा उद्देश्य सेमीकंडक्टर के साथ-साथ उनके लिए आवश्यक उपकरणों और सामग्रियों का डिजाइन और निर्माण करना है.

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अगले 20 वर्षों के विजन के साथ देश के युवाओं और प्रतिभाशाली इंजीनियरों को दुनिया भर में सर्वोत्तम अवसर प्राप्त होंगे.

Union Minister वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में प्रगति से सेमीकंडक्टर चिप्स की मांग दोगुनी हो रही है.

India की उपलब्धियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में छह गुना वृद्धि दर्ज की गई है. वर्तमान में यह 11.5 लाख करोड़ रुपए का उद्योग है. वहीं, निर्यात में आठ गुना वृद्धि दर्ज की गई है और इलेक्ट्रॉनिक्स India के लिए प्रमुख निर्यात उत्पाद बन रहे हैं.

Union Minister वैष्णव ने कहा कि मोबाइल फोन और लैपटॉप की असेंबली से शुरू हुआ यह सफर, अब उनके मॉडल, कंपोनेंट्स और तैयार सामग्रियों के उत्पादन की ओर बढ़ रहा है.

एसकेटी/