Lucknow, 29 सितंबर . Lucknow के अतिरिक्त Police महानिदेशक (एडीजी) सुजीत पांडेय ने Monday को उन्नाव में नवरात्रि और मिशन शक्ति अभियान के तहत महत्वपूर्ण समीक्षा की.
एडीजी सुजीत पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी यात्रा के दो प्रमुख उद्देश्य थे. पहला, नवरात्रि के दौरान चल रहे दुर्गा पूजा उत्सव और आगामी मूर्ति विसर्जन की व्यवस्थाओं का जायजा लेना. इस दौरान उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और Police अधीक्षक (एसपी) के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया कि विसर्जन के समय कोई अप्रिय घटना न हो. ट्रैफिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. पांडेय ने बताया कि पहले भी इसकी समीक्षा की जा चुकी है, लेकिन विसर्जन जैसे बड़े आयोजन के लिए दोबारा व्यवस्थाओं को परखना जरूरी है ताकि मूर्ति विसर्जन के दौरान कोई हादसा न हो और आवागमन सुचारु रहे.
दूसरा उद्देश्य मिशन शक्ति अभियान से संबंधित था, जिसे उत्तर प्रदेश Government ने महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए शुरू किया है. एडीजी ने कहा कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ और शासन का इस अभियान को लेकर स्पष्ट दृष्टिकोण है. मिशन शक्ति पूरे साल चलने वाला एक प्रभावी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर महिला और बच्ची सुरक्षित महसूस करे. इस अभियान के तहत पूरे महीने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि छेड़खानी, दुर्व्यवहार या किसी भी प्रकार की असुरक्षा की घटनाओं को रोका जा सके.
उन्होंने कहा कि चाहे स्कूल-कॉलेज जाने वाली बच्चियां हों, घर में काम करने वाली महिलाएं हों या बाहर नौकरी करने वाली महिलाएं, सभी को सुरक्षित माहौल प्रदान करना शासन की प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी बताया कि डीएम और एसपी सहित पूरा प्रशासन महिलाओं के कल्याण और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. मिशन शक्ति के तहत जागरूकता फैलाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, ताकि महिलाओं को यह विश्वास हो कि शासन उनके साथ है और उनकी सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं.
समीक्षा के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्नाव में नवरात्रि और मिशन शक्ति से जुड़े आयोजनों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
–
एससीएच