Patna, 29 सितंबर . बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार को मिली नई ट्रेन सेवाओं पर पीएम मोदी और बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि Prime Minister के नेतृत्व में बिहार की रेल कनेक्टिविटी को नया विस्तार मिला है.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहारवासियों को 7 नई ट्रेनों की सौगात मिली है, जिसमें 3 अमृत India ट्रेनें और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. नई ट्रेनों के परिचालन से प्रदेशवासियों को आसान, तेज और सुविधाजनक सफर की सुविधा मिलेगी.
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए अवैध भूमि अधिग्रहण के आरोपों पर सम्राट चौधरी ने कहा कि उनकी बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. वह आजकल खोजी पत्रकार हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि कुछ मामलों को उचित मंच पर उठाया जाना चाहिए. जो व्यक्ति खुद को बचाने के लिए दूसरों पर अपना भ्रष्टाचार थोपने की कोशिश करता है, उसे पहले खुद जवाब देना चाहिए.
एशिया कप फाइनल में India की जीत पर उन्होंने कहा कि जहां भिड़ोगे, वहां हारोगे. India ने फिर Pakistan पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कर दिया. उन्होंने
Pakistan पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.
वहीं बिहार Government में मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि Patna जंक्शन से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से चार पैसेंजर गाड़ियां और तीन अमृत India Express Trainों का उद्घाटन किया.
Patna जंक्शन पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया गया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल निरंतर आधुनिकीकरण एवं विस्तार की दिशा में अग्रसर है. इन नई ट्रेनों के संचालन से Patna सहित पूरे बिहार के यात्रियों को तेज, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा प्राप्त होगी और प्रदेश का देशभर से संपर्क और अधिक मजबूत होगा.
एशिया कप फाइनल में India की जीत पर उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने मैदान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करके दिखाया है, मेरी ओर से उसे ढेर सारी शुभकामनाएं.
–
डीकेएम/वीसी