टीवी से लेकर बॉलीवुड तक मना रहा एशिया कप जीत की खुशी, आम्रपाली ने बांटी मिठाई

Mumbai , 29 सितंबर . India ने एशिया कप 2025 के फाइनल में Pakistan को हराकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत ने पूरे देश में उत्साह की लहर दौड़ा दी है. अब, Bollywood, टीवी इंडस्ट्री और भोजपुरी फिल्मों के कलाकार भी खुश हैं.

Actor ऋत्विक धनजानी ने इंस्टाग्राम पर दोस्तों के साथ जश्न मनाते हुए तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “जीत अपनी निश्चित है.”

Actor अली गोनी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए. उन्होंने भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव की तस्वीर के साथ ‘लीजेंड’ लिखा, जबकि तिलक वर्मा की तस्वीर के साथ ‘धन्यवाद तिलक’ लिखकर उनकी तारीफ की.

Actor रितेश देशमुख ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “नीला रंग हर ओर छा गया है, इंडिया इंडिया.”

Actress अनुष्का सेन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने नजर का इमोजी ऐड किया. Actress श्रेनु पारेख ने तिरंगे की इमोजी के साथ एक वीडियो पोस्ट किया.

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर Actress आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह और उनके साथी टीम इंडिया की जीत की खुशी में मिठाइयां बांटते नजर आ रहे हैं.

Actor सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज का मैच कमाल का था. India ने हिम्मत, जोश और दिल से खेला.”

Actor सोनू सूद ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भारतीय टीम की तस्वीर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की.

वहीं, विवेक ओबेरॉय ने कहा, “सामने कोई भी हो, India तिलक लगाकर ही घर भेजेगा. ऐसे मैच हमें याद दिलाते हैं कि हम भारतीय हैं.”

Actress प्रीति जिंटा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “वाह, क्या खेल था. एशिया कप जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई. इस रोमांचक जीत के लिए तिलक, शिवम और कुलदीप को खास धन्यवाद.”

एनएस/एबीएम