डीएमके ने टीवीके नेता आधव अर्जुन के बयान पर उठाए, कहा- ‘गैर-जिम्मेदाराना आरोप नहीं टिकेंगे’

चेन्नई, 29 सितंबर . तमिलनाडु के करूर में Actor-राजनेता विजय की रैली में हुई भगदड़ को लेकर Political आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. द्रविड़ मुनेत्र कढ़गम (डीएमके) के प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने टीवीके नेता आधव अर्जुन के बयान पर ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि गैर-जिम्मेदाराना आरोप नहीं टिकने वाले हैं.

डीएमके प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने से बातचीत में टीवीके नेता आधव अर्जुन के आरोपों को ‘बेबुनियाद’ और ‘जिम्मेदारी से भागने की कोशिश’ करार दिया. उन्होंने कहा कि टीवीके तमिलनाडु के लोगों के गुस्से से डर रही है.

सरवनन अन्नादुरई ने कहा, “वे (टीवीके) सोचते हैं कि डीएमके पर षड्यंत्र का आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से बच सकते हैं. तमिलनाडु में अनगिनत रैलियां हुई हैं. दो दिन पहले भी रैली हुई थी, लेकिन ऐसी लापरवाही नहीं हुई. Police या डीएमके के खिलाफ इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना आरोप टिकने वाले नहीं हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “वे (टीवीके) तमिलनाडु के लोगों के गुस्से से डर रहे हैं. इसलिए वे सोचते हैं कि ऐसे बेतुके आरोप लगाकर वे अपना मनोबल बढ़ा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा. राजनीति में यह तरीका काम नहीं करता. टीवीके को अपनी लापरवाही स्वीकार करनी चाहिए.”

बता दें कि तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की चुनावी रैली में हुई भगदड़ में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. वेलुसामीपुरम निवासी एक महिला की Sunday देर रात मौत हुई. इससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 41 पहुंच गया.

रैली के बाद महिला लापता हो गई थीं. बाद में उनके रिश्तेदारों को पता चला कि उन्हें करूर Governmentी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

इस बीच, Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु के करूर में भगदड़ की घटना के बाद Chief Minister एमके स्टालिन और टीवीके पार्टी के अध्यक्ष विजय से फोन पर बात की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

एफएम/