किश्तवाड़, 29 सितंबर . केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने ‘Prime Minister धन धान्य कृषि योजना’ के तहत जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले को ‘आकांक्षी कृषि जिला’ के रूप में चुना जाने पर केंद्र Government को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह किश्तवाड़ की अभूतपूर्व सफलता है.
केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Prime Minister धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत देशभर के 100 जिलों को ‘आकांक्षी कृषि जिलों’ के रूप में विकसित करने की पीएम मोदी की सुविचारित सोच के अनुसरण में जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले को ‘आकांक्षी कृषि जिला’ के रूप में नामित किया गया है.”
इस पहल को सुगम बनाने के लिए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए जितेंद्र सिंह ने आगे लिखा, “मुझे विश्वास है कि इससे कृषि को बढ़ावा मिलेगा और इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में कृषि-उद्यमियों व स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलेगा, जिस पर पिछली Governmentों की ओर से कई दशकों तक उचित ध्यान नहीं दिया गया.”
उन्होंने यह भी कहा कि ‘पर्पल क्रांति’ के बाद यह पहल पूर्ववर्ती डोडा जिला क्षेत्र से एक और महत्वपूर्ण कृषि शुरुआत का वादा करती है.
इससे पहले, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जितेंद्र सिंह को एक पत्र के जरिए किश्तवाड़ को ‘आकांक्षी कृषि जिला’ के रूप में चुने जाने की जानकारी दी.
उन्होंने पत्र में लिखा, “जैसा कि आप जानते हैं, केंद्र Government ने बजट 2025-26 में Prime Minister धन धान्य कृषि योजना (पीएमडीडीकेवाई) के अंतर्गत 2025-26 से शुरू होकर छह साल की अवधि के लिए 100 आकांक्षी कृषि जिलों को विकसित करने की घोषणा की. इसके अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 जुलाई को पीएमडीडीकेवाई को मंजूरी दी. पीएमडीडीकेवाई का औपचारिक शुभारंभ अक्टूबर, 2025 में होने की संभावना है.”
शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा, “इस संबंध में, कम फसल उत्पादकता, कम फसल सघनता और कम अल्पकालिक ऋण वितरण के तीन प्रमुख संकेतकों के आधार पर 100 कृषि आकांक्षी जिलों की पहचान की गई है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जम्मू-कश्मीर राज्य में आपके Lok Sabha क्षेत्र के अंतर्गत किश्तवाड़ जिले का चयन किया गया है.”
–
डीसीएच/