बिहार को तीन नई अमृत भारत ट्रेनों और चार पैसेंजर ट्रेनों की मिलेगी सौगात, अश्विनी वैष्णव दिखाएंगे हरी झंडी

New Delhi, 28 सितंबर . बिहार को आधुनिक रेल संपर्क के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता मिलने वाली है. केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी Patna जंक्शन से राज्य को सात ट्रेनें समर्पित करेंगे, जिनमें तीन अमृत India Express Trainें भी शामिल हैं. Union Minister अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

मध्यम वर्ग और आम लोगों के बीच एक लोकप्रिय ट्रेन के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी अमृत India एक्सप्रेस वर्तमान में देश भर में 12 ट्रेनों का संचालन करती है, जिनमें से 10 बिहार से चलती हैं. तीन और अमृत India Express Trainों के शुरू होने के साथ, कुल संख्या 15 हो जाएगी, जिनमें से 13 बिहार से चलेंगी. यह केंद्र की ओर से बिहारवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है. रेल मंत्री और उपChief Minister तीन अमृत India Express Trainों का उद्घाटन करेंगे- मुजफ्फरपुर से चरलापल्ली (हैदराबाद के पास), दरभंगा से मदार जंक्शन (अजमेर के पास) और छपरा से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) तक.

मुजफ्फरपुर-चरलापल्ली अमृत India एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से दक्षिण India जाने वाली पहली अमृत India ट्रेन होगी, जबकि छपरा-आनंद विहार अमृत India एक्सप्रेस बिहार से दिल्ली जाने वाली छठी अमृत India ट्रेन होगी.

ये अत्याधुनिक स्वदेशी ट्रेन यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी. ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों, खासकर उत्तर और दक्षिण India से बिहार की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी. इनके संचालन से राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन, व्यापार एवं रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

भारतीय रेलवे द्वारा विकसित, अमृत India एक्सप्रेस देश की रेल व्यवस्था में आधुनिकीकरण का प्रतीक बन गई है. यह ट्रेन न केवल एक तेज और किफायती यात्रा विकल्प है, बल्कि इसमें सेमी-ऑटोमैटिक कपलर, अग्नि संसूचन प्रणाली, सीलबंद गैंगवे और टॉक-बैक यूनिट जैसी उन्नत सुविधाएं भी हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए पहली बार गैर-वातानुकूलित डिब्बों में भी उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

इससे पहले, बिहार में 10 अमृत India ट्रेनें चल रही थीं. इन तीन नई ट्रेनों के शुरू होने से राज्य की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. यह ‘विकसित बिहार से विकसित भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डीकेपी/