महाराष्ट्र: बारिश से जनजीवन प्रभावित, श्री साईंबाबा संस्थान ने एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की

शिरडी, 28 सितंबर . Maharashtra में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. ऐसे में श्री साईंबाबा संस्थान ने एक करोड़ रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की है. संस्थान के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर ने इसकी जानकारी दी. संस्‍थान ने यह राशि मुख्‍यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया है.

Maharashtra में कई स्थानों पर लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है. जगह-जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर पानी भर गया है, घरों में पानी घुसने से कई लोग बेघर हो गए हैं और जानवरों का चारा भी बह गया. इन परिस्थितियों में, श्री साईंबाबा संस्थान ने हमेशा की तरह सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है.

श्री साईंबाबा संस्थान ने Maharashtra में हुई इस प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर Chief Minister सहायता निधि में एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. श्री साईंबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गोरक्ष गाडिलकर ने इस सहायता की घोषणा की. गोरक्ष गाडिलकर ने आईएनएस से खास बातचीत में जानकारी देते हुए कहा कि उच्च न्यायालय की मंजूरी प्राप्त होने के बाद यह राशि Chief Minister रिलीफ फंड को दी जाएगी.

श्री साईंबाबा संस्थान ने हमेशा समाज के कल्याण और आपदाओं के समय में मदद देने का संकल्प लिया है. इसके पहले भी कई बार संस्थान ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सहायता दी है, चाहे वह प्राकृतिक आपदाएं हों या समाज के जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाना हो.

इस मदद की राशि से प्रभावितों की पुनर्वास प्रक्रिया और राहत कार्यों में सहायता मिलेगी. यह राशि उन लोगों तक पहुंचाई जाएगी जिनके घरों में पानी घुस गया है, जो बेघर हो गए हैं और जिन्होंने अपने परिवार या संपत्ति की हानि देखी है.

उल्‍लेखनीय है कि Maharashtra के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. मराठवाड़ा क्षेत्र में इस साल भारी बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़ ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. प्रभावित किसानों ने Government से कर्ज माफी की गुहार तक लगाई है.

एएसएच/डीकेपी