Patna, 28 सितंबर . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से राज्य Government से बजट का हिसाब मांगने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की गंगा बह रही है, लेकिन तेजस्वी यादव को दिखाई नहीं देगा.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि योजनाओं के लिए बजट की कोई कमी नहीं है.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उनके पिता या माता सत्ता में थे, तब बजट लगभग 2,000-2,500 करोड़ रुपए का था. अब बिहार Government का बजट 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो चुका है. राय ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि तेजस्वी को समझ नहीं आ रहा कि वे क्या बोल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को खुद समझना चाहिए कि बिहार में विकास की गंगा बह रही है. इससे बिहार की उन्नति और प्रगति हुई है. यह Prime Minister Narendra Modi के आशीर्वाद और नीतीश कुमार के प्रयासों का परिणाम है. बिहार में विकास ही विकास हो रहा है. नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार Government में किसी भी काम के लिए बजट की कोई कमी नहीं है.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका तो घोटाला करने का स्वभाव है. जब Government पारदर्शिता से काम करती है तो जरूरत पड़ने पर बजट का हिसाब भी रखा जाता है. डबल इंजन की Government होने से जब भी बजट की जरूरत पड़ती है तो पीएम मोदी बिहार के लिए खजाना खोल देते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की Government सक्षम है, घोषणाएं करती है और परिश्रम से उन्हें पूरा भी करती है. जो घोषणाएं हुई हैं, वे सभी पूरी हो चुकी हैं. अब तो पैसे सीधे खातों में जा रहे हैं, जो बजट उपलब्ध होने से ही संभव है.
भाजपा नेता विवेक ठाकुर ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके अंदर छटपटाहट साफ दिख रही है. बिहार में अब घोषणाएं नहीं होतीं, सीधा पैसा खातों में जाता है. बिहार की जनता एनडीए के साथ है.
–
डीकेएम/डीकेपी