New Delhi, 28 सितंबर . कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के एक प्रवक्ता द्वारा लाइव टीवी डिबेट में Lok Sabha विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जान से मारने की खुली धमकी दिए जाने पर कड़ा विरोध जताया है. पार्टी ने इसे साजिशपूर्ण बताया और गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “यह राहुल गांधी की जान को सिर्फ एक बार की धमकी नहीं है. Government द्वारा राहुल गांधी की सुरक्षा पर मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा गया पत्र और उसकी सामग्री को जानबूझकर लीक करना, इसमें साजिश की बू आती है. एक ऐसे नेता की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे का Politicalरण करके, जिसने अपने परिवार के दो सदस्यों को हत्याओं में खो दिया है, यह Government आग से खेल रही है.”
खेड़ा ने इसे भाजपा की हताशा का परिणाम बताते हुए कहा कि राहुल गांधी की आरएसएस-भाजपा विचारधारा के खिलाफ तीखी लड़ाई ने उनमें बौखलाहट पैदा कर दी है.
इसी क्रम में, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा, “Political क्षेत्र में मतभेदों का समाधान संवैधानिक ढांचे के भीतर, Political रूप से ही होना चाहिए. हालांकि, भाजपा नेता अपने Political विरोधियों को लाइव टीवी पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. जरूर राहुल गांधी के आरएसएस-भाजपा विचारधारा के खिलाफ तीखे संघर्ष ने उन्हें झकझोर दिया है. लेकिन जिसके परिवार के दो सदस्य शहीद हो गए हों, उसके खिलाफ ऐसी निर्मम धमकियां बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं. इस धमकी के लिए भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा.”
वेणुगोपाल ने कहा कि यह धमकी संवैधानिक मूल्यों पर हमला है और भाजपा को अपने प्रवक्ता को तुरंत निष्कासित करना चाहिए.
–
एससीएच