रायपुर, 28 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड को लेकर BJP MP संतोष पांडे ने कहा कि पीएम के भाषण के बाद उनके पास बोलने के लिए कोई विषय नहीं बचा. उन्होंने छठ पूजा, शहीद भगत सिंह, स्वर कोकिला लता मंगेशकर को लेकर जो बातें कहीं, उसके बाद मैं क्या कह सकता हूं.
संघ की तारीफ करते हुए BJP MP ने कहा कि आपातकाल के समय सभी नेता जेल में थे या भूमिगत थे, तब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बिना किसी प्रचार के महत्वपूर्ण कार्य किया. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ आपातकाल के दौरान, आजादी के बाद जब विभाजन हुआ, तब भी संघ ने सराहनीय कार्य किया.
पीएम मोदी के छठ पूजा को लेकर दिए बयान पर BJP MP ने कहा कि वे चाहते हैं कि हमारी संस्कृति और त्योहारों को महत्व मिले और वे आगे बढ़ें. पांडे ने पीएम के इस दृष्टिकोण की सराहना की.
उन्होंने कहा कि आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती है, जिनके सामने पूरा देश नतमस्तक है. उन्होंने सरदार भगत सिंह को याद करते हुए कहा कि उनकी वजह से ही आज हम यहां खड़े हैं. राष्ट्र उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है.
संतोष पांडे ने अपने social media पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी के जनप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 126 वें संस्करण को सुना. ‘मन की बात’ कार्यक्रम में Prime Minister मोदी द्वारा देश के जन-जन की उपलब्धियों और आकांक्षाओं की सूक्ष्मता से चर्चा करना हर बार एक अलग अनुभव प्रदान करता है.
बता दें कि Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 126वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत शहीद भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करके की. उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में आस्था का महापर्व छठ पूजा का भी जिक्र किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने संघ की तारीफ की.
उन्होंने सूर्यदेव को समर्पित छठ महापर्व बिहार की सांस्कृतिक परंपरा का भव्य और दिव्य उत्सव है. मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारी Government इस महापर्व को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल कराने के प्रयासों में जुटी है.
–
डीकेएम/वीसी