Dubai , 28 सितंबर . India ने Pakistan के खिलाफ एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन बदलावों के साथ उतरी है. यह ऐतिहासिक मुकाबला Sunday को Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
हार्दिक पांड्या इस खिताबी मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को भी इस मुकाबले से बाहर होना पड़ा है. इनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को मौका दिया गया है. Pakistan ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
India के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. इस युवा खिलाड़ी ने 51.50 की औसत के साथ 309 रन बनाए हैं. अभिषेक सुपर-4 के लगातार तीन मुकाबलों में अर्धशतक जमा चुके हैं. ऐसे में टीम को इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें होंगी.
शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी India को मजबूत शुरुआत दिला सकती है. इनके अलावा, कप्तान सूर्यकुमार यादव से बल्लेबाजी में काफी आस है. गेंदबाजी में कुलदीप यादव Pakistanी टीम को परेशान कर सकते हैं.
India एशिया कप 2025 में अब तक अजेय रहा है. टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ 9 विकेट से जीत के साथ अपने ग्रुप स्टेज का शानदार आगाज किया था. इसके बाद Pakistan को 7 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने ओमान के खिलाफ 21 रन से मुकाबला जीता.
सुपर-4 में India ने Pakistan को 6 विकेट से मात दी. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला 41 रन से जीता, जबकि श्रीलंका के विरुद्ध सुपर ओवर में जीत दर्ज की.
दूसरी ओर, Pakistan ने ओमान के खिलाफ 93 रन से मुकाबला जीतने के बाद India के विरुद्ध अगला मैच 7 विकेट से गंवा दिया. इसके बाद Pakistan ने यूएई के खिलाफ 41 रन से जीत दर्ज की.
सुपर-4 में Pakistan को India के हाथों 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके बाद उसने श्रीलंका को 5 विकेट, जबकि बांग्लादेश को 11 रन से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया.
India की प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.
Pakistan की प्लेइंग इलेवन : साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद
–
आरएसजी