स्वतंत्रता संग्राम के तेजस्वी नायक थे शहीद-ए-आजम भगत सिंह: सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर, 28 सितंबर . छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय ने Sunday को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित भगत सिंह चौक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

Chief Minister विष्णुदेव साय ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्वतंत्रता संग्राम के तेजस्वी नायक थे, जिन्होंने अपने अदम्य साहस, अटूट देशभक्ति और सर्वोच्च बलिदान से आने वाली पीढ़ियों के लिए अमिट प्रेरणा छोड़ी है. उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और स्वतंत्रता के लिए त्याग ही सच्ची देशभक्ति का प्रतीक है. Chief Minister ने कहा कि भगत सिंह के विचार और आदर्श आज भी युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हैं.

इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, सीजीएमएससी अध्यक्ष दीपक म्हस्के, अल्पसंख्यक बोर्ड के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

इसके अलावा, Chief Minister विष्णु देव साय ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की अपील करते हुए आधिकारिक social media प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट लिखा, “वोकल फॉर लोकल सिर्फ स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील नहीं, बल्कि हर भारतीय के आत्मसम्मान और आर्थिक आजादी का मंत्र है. Sunday को Prime Minister Narendra Modi की मन की बात (126वां संस्करण) सुनते हुए यह एहसास और गहरा हुआ कि लोकल को अपनाना ही राष्ट्र को अपनाना है.”

उन्‍होंने पोस्‍ट में आगे लिखा कि जब भी हम स्वदेशी उत्पाद अपनाते हैं, तब हम किसी किसान, कारीगर, मजदूर या उद्यमी की मेहनत और सपनों को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हैं. यही असली राष्ट्रसेवा है- अपने देश की मिट्टी से जुड़े उत्पादों को प्राथमिकता देना.

सीएम साय ने एक अन्‍य ‘एक्‍स’ पोस्‍ट में लिखा कि Sunday को भारतीय जनता पार्टी के ‘आत्मनिर्भर India अभियान’ समारोह में शामिल हुआ और हम सबने स्वदेशी संकल्प पत्र भरते हुए आत्मनिर्भर India बनाने का संकल्प लिया. मेरा दृढ़ विश्वास है कि स्वदेशी ही आत्मनिर्भर India का सबसे सशक्त मार्ग है. जब प्रत्येक परिवार स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएगा, तभी ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ का संकल्प वास्तविकता बनेगा.

एएसएच/डीकेपी