Mumbai , 28 सितंबर . टीवीके के नेता और Actor विजय ने Saturday को तमिलनाडु के करूर जिले में रैली की थी. इस रैली में भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 10 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
इस हादसे पर दक्षिण India के कई सितारों ने दुख जताते हुए अपनी संवेदना social media के जरिए शेयर की है.
मॉलीवुड के दिलों की धड़कन और सुपरस्टार ममूटी ने अपनी ‘एक्स’ टाइमलाइन पर लिखा, “करूर में हुई दुखद घटना से बेहद दुखी हूं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
सुपरस्टार मोहनलाल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”करूर भगदड़ में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.”
Actor मनोज मांचू ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, “मेरा दिल टूट गया है. यह दर्द शब्दों से परे है. यह बेहद परेशान करने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण है कि बच्चों सहित कई निर्दोष लोगों की जान चली गई. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
निर्देशक पा रंजीत ने ‘एक्स’ पर लिखा, “करूर दुर्घटना बहुत बड़ी त्रासदी है, जो दिल को झकझोर गई. टीवीके नेता की प्रचार सभा में भगदड़ में मारे गए लोगों के बारे में जानकर मुझे गहरा सदमा लगा और पीड़ा हुई है. मैं प्रभावित लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”
वहीं इस हादसे से दुखी Actor-राजनेता विजय ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर घोषणा करते हुए बताया कि वह इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए का मुआवजा देंगे. साथ ही घायलों को भी 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया.
Prime Minister Narendra Modi ने भी ‘एक्स’ पर एक social media पोस्ट के जरिए अपना दुख व्यक्त किया और मुआवजे का ऐलान किया.
–
जेपी/एएस