यूपी : वाराणसी में महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान, पुलिस कमिश्नर ने किया लंच और पुरस्कृत

वाराणसी, 28 सितंबर . Chief Minister योगी आदित्यनाथ के शुरू किए गए ‘मिशन शक्ति-5.0’ के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश में कई पहल हो रही हैं. इसी कड़ी में वाराणसी में Police कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने एक अनोखा आयोजन किया, जिसमें उन्होंने सभी थानों से आई महिला Policeकर्मियों के साथ लंच किया और उन्हें सम्मानित किया.

Police कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने महिला Policeकर्मियों, constable से लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों तक, के साथ लंच किया. इस मौके पर उन्होंने महिला Policeकर्मियों के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें नगद पुरस्कार और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. यह आयोजन वाराणसी Police लाइन में आयोजित किया गया, जहां महिला Policeकर्मियों ने अपने अनुभव साझा किए. सम्मान समारोह में शामिल होने वाली महिला Policeकर्मियों का मनोबल इस पहल से काफी बढ़ा.

उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन उन्हें अपने कर्तव्यों को और बेहतर तरीके से निभाने के लिए प्रेरित करते हैं. मिशन शक्ति के तहत ये महिला Policeकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा, जागरूकता और आत्मनिर्भरता के लिए लगातार काम कर रही हैं.

Police कमिश्ननर मोहित अग्रवाल ने कहा, “महिला Policeकर्मी हमारी Police फोर्स की रीढ़ हैं. मिशन शक्ति के तहत इनका योगदान समाज में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में महत्वपूर्ण है. यह सम्मान उनकी मेहनत और समर्पण को प्रोत्साहन देने का एक छोटा सा प्रयास है.”

सब इंस्पेक्टर मानसी चौरसिया ने बताया, “हमें इस सम्मान से बहुत प्रेरणा मिली है. हम मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने और समाज में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे.”

वहीं, सब इंस्पेक्टर दीक्षा पांडेय ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “ऐसे आयोजन हमें यह एहसास दिलाते हैं कि हमारा काम समाज के लिए कितना महत्वपूर्ण है. हम अपने कर्तव्यों को और दृढ़ता से निभाएंगे.”

इस आयोजन ने न केवल महिला Policeकर्मियों का हौसला बढ़ाया, बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया कि Police प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. ‘मिशन शक्ति-5.0’ के तहत ऐसे आयोजन पूरे प्रदेश में महिलाओं के लिए एक सकारात्मक माहौल बना रहे हैं.

एससीएच