New Delhi, 28 सितंबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने Sunday को ‘विकसित India के रंग, कला के संग’ प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कलाकारों की सराहना की. संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के तहत सेवा पर्व 2025 का उत्सव पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है.
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस पर्व में सेवा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो Prime Minister Narendra Modi के विकसित India 2047 के दृष्टिकोण से प्रेरित है. Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा, “India के रंग कला के संग प्रतियोगिता में भाग लेकर आप सभी कलाकारों ने पूरे नए India की तस्वीर रंगों से व्याख्या की है. मुझे बहुत खुशी है कि देशभर में 75 जगहों पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. सेवा पर्व के नाम से पूरी दिल्ली और पूरे देश में आनंद का उत्सव मनाया जा रहा है.”
उन्होंने एनडीएमसी (New Delhi नगर निगम) में कुलजीत चहल के नेतृत्व में हुए आयोजन का विशेष उल्लेख किया, जिसमें लगभग 30-35 हजार कलाकारों ने हिस्सा लिया. इस दौरान 10 किलोमीटर लंबे कैनवास पर ‘विकसित भारत’ की थीम पर रंगीन पेंटिंग बनाई गईं, जो India की प्रगति, संस्कृति और भविष्य की झलक प्रस्तुत करती हैं.
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा, “विकसित India आप सबके नव रंगों से रंग कर पूरे विश्व में अपना नाम कमाएगा और India का सम्मान व स्वाभिमान स्थापित करेगा.” उन्होंने कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम न केवल कला को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि समुदायों को एकजुट कर सेवा भावना को जागृत कर रहा है.
सेवा पर्व के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में कला कार्यशालाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिजिटल भागीदारी को प्रोत्साहन दिया जा रहा है.
Chief Minister ने कार्यक्रम की तस्वीर social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, “राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय द्वारा आयोजित सेवा पर्व कार्यक्रम-पेंटिंग कार्यशाला एवं प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई. सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को हार्दिक बधाई. आपकी कलाकृतियों में रंगों की छटा है, कल्पनाशीलता की उड़ान है, संस्कृति की आत्मा है और समाज से जुड़ाव की गहराई है. विकसित India के लिए हर कलाकार ने अपने कैनवास पर अपना सपना, अपना विजन साकार किया है.”
उन्होंने लिखा, “दिल्ली Government संस्कृति, कला और धरोहर के संरक्षण एवं उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. इस दिशा में हम निष्ठा और समर्पण के साथ निरंतर कार्य कर रहे हैं. पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस भव्य सेवा पर्व कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय को साधुवाद.”
–
एससीएच