पीएम मोदी ने जुबीन गर्ग को दी श्रद्धाजंलि, कहा- वह हमेशा हमारी यादों में रहेंगे

New Delhi, 28 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में मशहूर गायक जुबीन गर्ग को याद करते हुए श्रद्धाजंलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि जुबीन गर्ग का असम की संस्कृति से बहुत गहरा लगाव था. वह हमेशा हमारी यादों में बने रहेंगे.

सिंगापुर में गायक जुबीन गर्ग का एक हादसे में निधन हो गया था. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को असम लाया गया. जहां पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि असम आज जहां भूपेन हजारिका जी की जन्म-शताब्दी मना रहा है, वहीं कुछ दिनों पहले एक दुखद समय भी आया है. जुबीन गर्ग जी के असामयिक निधन से लोग शोक में हैं. जुबीन गर्ग एक मशहूर गायक थे, जिन्होंने देशभर में अपनी पहचान बनाई. असम की संस्कृति से उनका बहुत गहरा लगाव था. जुबीन गर्ग हमारी यादों में हमेशा बने रहेंगे और उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा.

इसके अलावा पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी याद किया. उन्होंने कहा, ”लता मंगेशकर की भी जयंती है. भारतीय संस्कृति और संगीत में रुचि रखने वाला कोई भी उनके गीतों को सुनकर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकता. उनके गीतों में वो सबकुछ है, जो मानवीय संवेदनाओं को झकझोरता है. उन्होंने देशभक्ति के जो गीत गाए, उन गीतों ने लोगों को बहुत प्रेरित किया. India की संस्कृति से भी उनका गहरा जुड़ाव था. मैं लता दीदी के लिए हृदय से अपनी श्रद्धांजलि प्रकट करता हूं. लता दीदी जिन महान विभूतियों से प्रेरित थीं, उनमें वीर सावरकर भी एक हैं, जिन्हें वो ‘तात्या’ कहती थीं. उन्होंने वीर सावरकर जी के कई गीतों को भी अपने सुरों में पिरोया.”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि लता दीदी से मेरा स्नेह का जो बंधन था, वो हमेशा कायम रहा. वो मुझे बिना भूले हर साल राखी भेजा करती थीं. मुझे याद है मराठी सुगम संगीत की महान हस्ती सुधीर फड़के जी ने सबसे पहले लता दीदी से मेरा परिचय कराया था और मैंने लता दीदी को कहा कि मुझे आपके द्वारा गाया और सुधीर जी द्वारा संगीतबद्ध गीत ‘ज्योति कलश छलके’ बहुत पसंद है.

एसके/एबीएम