ऑपरेशन ‘व्हाइट बॉल’ : दमदार नजर आ रही टीम इंडिया, अमृतसर के फैंस को जीत की उम्मीद

अमृतसर, 28 सितंबर . India और Pakistan के बीच Dubai में Sunday को ‘एशिया कप – 2025’ का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. अमृतसर में फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया ही खिताब अपने नाम करेगी.

अमृतसर स्थित आईपीसीए क्रिकेट एकेडमी में कोच दीपक कुमार और युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के खिताब जीतने की उम्मीद जताई है. उनका मानना है कि India पहले ही दोनों मुकाबले जीत चुका है. वहीं, Pakistan दोनों मैच हारा है, जिससे भारतीय टीम का मनोबल काफी ऊंचा है. इन युवा खिलाड़ियों का मानना है कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए India को जीत की राह पर ले जाएंगे.

गुरु नानक स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों ने कहा कि भारतीय टीम पूरी तरह फॉर्म में है. इस बार टीम Pakistan को हराकर एशिया कप India लाएगी. फैंस का कहना है कि इस बार टीम इंडिया बेहद दमदार नजर आ रही है.

कप्तान सूर्यकुमार यादव के पिछले दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद खिलाड़ियों और फैंस को यकीन है कि फाइनल में वह बड़ा योगदान देंगे. भारतीय गेंदबाजों से भी फैंस में काफी उम्मीदें हैं.

भले ही Pakistanी टीम ने इस एशिया कप में 4 मैच जीते हैं, लेकिन अमृतसर के क्रिकेट प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों का कहना है कि भारतीय टीम के हौसले अधिक बुलंद हैं. यही टीम एशिया कप अपने नाम करेगी.

एशिया कप का खिताबी मैच Sunday को Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. India ने एशिया कप के इस संस्करण में Pakistan को दो बार हराया है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में पड़ोसी मुल्क के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की, जबकि सुपर-4 मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया.

टी20 क्रिकेट में Pakistan के खिलाफ India का पलड़ा बेहद मजबूत रहा है. Pakistan टीम इंडिया के विरुद्ध सिर्फ तीन ही मैच जीत सकी है.

आरएसजी/एबीएम