दुर्ग, 28 सितंबर . छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कैंप-2 स्थित गायत्री मंदिर के पास Saturday को धार्मिक आयोजन चुनरी यात्रा के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं. Police ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गायत्री मंदिर के पास धार्मिक माहौल के बीच अचानक दो गुटों में चाकूबाजी की घटना हो गई, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूचना मिलते ही Police प्रशासन मौके पर पहुंचा और चाकूबाजी की घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी चुनरी यात्रा निकाली गई थी. यात्रा सोकर मोहल्ला होते हुए शीतला मंदिर गई. शीतला मंदिर से मार्केट होते हुए शारदा पड़ाव आना था, लेकिन शारदा पड़ाव के बीच कुछ अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज और पत्थरबाजी की. इसके बाद चुनरी यात्रा में शामिल लोगों से विवाद हो गया.
स्थानीय लोगों ने कहा कि विवाद बढ़ने पर कुछ अज्ञात लोग चाकू से हमला करने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए. Police ने अभी तक केवल दो आरोपियों को ही पकड़ा गया है, जबकि तीन आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं.
महिलाओं ने कहा कि आरोपियों ने पहले से तैयारी कर चुनरी यात्रा पर हमला किया है. हम लोग शिकायत कर रहे हैं, लेकिन Police आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
छावनी सीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि विवाद बच्चों के बीच मामूली बहस से शुरू हुआ, जो बाद में चाकूबाजी में बदल गया.
इस दौरान सानू कुरैशी ने गुस्से में लोगों को डराने के लिए चाकू लहराया था. आरोपियों-सोनू कुरैशी और सानू कुरैशी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
–
एसएके/वीसी