New Delhi, 28 सितंबर . कुछ समय से social media पर अमेरिकन महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह India के हेल्थ केयर सिस्टम की तारीफ करती नजर आ रही हैं. महिला को India की स्वास्थ्य सुविधाएं इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने अमेरिका से इसकी तुलना कर दी.
इस ‘वायरल महिला’ का नाम क्रिस्टन फिशर है, जो बीते चार सालों से India में रह रही हैं. क्रिस्टन ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान उनका अनुभव कैसा था.
उन्होंने बताया कि उनके अंगूठे में चोट लग गई थी और बहुत खून बह रहा था. ऐसे में वह साइकिल चलाकर नजदीकी अस्पताल पहुंची, जहां महज 50 रुपए में उनका इलाज हो गया.
क्रिस्टन ने यह भी बताया कि अस्पताल उनके घर से काफी पास था, जिसकी वजह से वह साइकिल चलाकर इलाज के लिए तुरंत वहां पहुंच सकीं. उनके अंगूठे से खून इतना बह रहा था कि उसे रोक पाना उनके लिए मुश्किल हो गया था और उन्हें लगा कि खून रोकने के लिए टांके लगाने पड़ेंगे.
हालांकि, 45 मिनट के अंदर ही सही इलाज की वजह से खून रुक गया और टांके लगाने की जरूरत नहीं पड़ी. इसके लिए उन्हें 50 रुपए की फीस का भुगतान करना पड़ा.
ऐसे में क्रिस्टन ने बताया कि अमेरिका की तुलना में India में इलाज में कम पैसे लगे. उन्होंने कहा कि उनके घर से सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर अस्पताल है और India में डॉक्टर, क्लीनिक या अस्पताल तक पहुंचना बेहद आसान है. पूरे इलाज का खर्च 50 रुपए (करीब 60 सेंट) आया, जबकि अमेरिका में इतनी छोटी सी चोट पर भी भारी-भरकम बिल बन जाता है. वहां तो सिर्फ इंश्योरेंस प्रीमियम ही 1-2 हजार डॉलर प्रति महीना होता है.
वहीं, क्रिस्टन के वीडियो पर social media यूजर्स के भी अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
क्रिस्टन के इस वीडियो के बाद India बनाम अमेरिका को लेकर social media पर बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने India को लेकर उन्होंने जो कहा, उसके लिए धन्यवाद किया. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि अगर डॉक्टर आपका पड़ोसी होता तो 50 रुपए भी माफ हो जाते. वहीं, एक विदेशी महिला ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि वहां (भारत) की खेती भी काफी अच्छी होती है.
—
कनक/एबीएम