New Delhi, 28 सितंबर . BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने करूर भगदड़ को प्रशासनिक चूक बताया. उन्होंने करूर भगदड़ मामले में तमिलनाडु Government से तत्काल जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने से बातचीत में कहा, “39 लोगों की मृत्यु हुई है और मैं अपनी ओर से उन सभी परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. लेकिन, प्रश्न यह उठता है कि आखिर भगदड़ क्यों हुई? क्या प्रशासन को पहले से अंदाजा नहीं था या उनसे कोई चूक हुई है? तमिलनाडु Government द्वारा जांच कमेटी बनाई गई है और उस कमेटी को निर्देश देना चाहिए कि तुरंत ही वह रिपोर्ट जमा करें. करूर भगदड़ में जो भी दोषी हैं, उन्हें नहीं छोड़ा जाना चाहिए और उन्हें कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “किसी की भी लापरवाही हो- शासन, प्रशासन, या अन्य कोई व्यक्ति या समूह- उन्हें ढूंढा जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. यह 39 लोगों की मौत नहीं है, यह वास्तव में नरसंहार है.”
BJP MP ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा Pakistan को वैश्विक आतंकवाद का केंद्र बताए जाने का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “Prime Minister के नेतृत्व में दो बातें बहुत स्पष्ट हैं, पहला यह है कि India के हितों से समझौता नहीं होगा, चाहे वह अंतरराष्ट्रीय मंच हो या कोई भी चीज, India अपनी बात कहने में झुकेगा नहीं, किसी भी मामले में दमदार तरीके से अपनी बात रखेगा. यही बात जयशंकर ने कही है. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि Pakistan आतंकवाद की पनाहगाह है.”
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर प्रवीण खंडेलवाल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “Prime Minister मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण का एक नया अध्याय शुरू हुआ. उससे पहले कभी किसी ने महिला सशक्तिकरण के बारे में सोचा ही नहीं. पीएम मोदी की कई स्कीमों की बदौलत देश में लाखों महिलाएं उद्यमी बनी हैं और देश की मुख्य अर्थव्यवस्था में योगदान दे रही हैं. Government ने हर प्रकार की सहायता, टेक्नोलॉजी, और अनुदान महिलाओं को दिया है. देश की जो प्रगति है, कांग्रेस और जयराम रमेश को पच नहीं रही है, इसीलिए इस प्रकार के तर्कहीन बयान देते हैं.”
‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर BJP MP ने कहा, “कोई भी व्यक्ति देश का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा या देश के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा. देश शांतिपूर्ण माहौल चाहता है. यह Prime Minister मोदी का देश है, ऐसे व्यक्तियों की मानसिकता वाले लोगों को इसे त्याग देना चाहिए, वरना कानून सख्ती से उनसे निपटेगा.”
–
एफएम/