भारत ही जीतेगा खिताब, पावरप्ले में विकेट सुरक्षित रखने की जरूरत : मोंटी पनेसर

New Delhi, 28 सितंबर . India और Pakistan के बीच Sunday को Dubai में एशिया कप 2025 का खिताबी मैच खेला जाना है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर के मुताबिक इस मुकाबले को टीम इंडिया ही जीतेगी.

मोंटी पनेसर ने से कहा, “India इस मुकाबले में मजबूत नजर आ रहा है. गेंदबाजी विभाग ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया. India की बल्लेबाजी भी अच्छी है, लेकिन इसमें सिर्फ एक ही कमी है. अभिषेक शर्मा अगर जल्दी आउट हुए, तो मिडल ऑर्डर एक्सपोज हो सकता है.”

उन्होंने कहा, “Pakistan की टीम फाइनल में बहुत जोश से खेलेगी. Pakistan के पास शानदार तेज गेंदबाजी है. उन्हें पावरप्ले में जल्दी विकेट निकालने की जरूरत है. हालांकि, India की टीम बेहद मजबूत है. मुझे लगता है कि इस मुकाबले में India ही जीतेगा. बस टीम इंडिया को पावरप्ले में टॉप ऑर्डर विकेट सुरक्षित रखने होंगे.”

भारतीय टीम Pakistan के खिलाफ एशिया कप 2025 में दो मैच जीत चुकी है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज मुकाबले में Pakistan के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.

इसके अलावा, इस संस्करण में टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराया, जबकि ओमान के खिलाफ 21 रन से जीत दर्ज की. भारतीय टीम सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन से जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच के सुपर ओवर में जीती.

दूसरी ओर, Pakistan ने इस एशिया कप में जिन दो मुकाबलों को गंवाया, वो दोनों ही मैच India के खिलाफ हारे हैं.

टी20 फॉर्मेट के आंकड़ों को देखें, तो India और Pakistan के बीच अब तक कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 11 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए, जबकि Pakistanी टीम सिर्फ 3 ही मैच जीत सकी. इनके अलावा, एक मैच टाई रहा, जिसे बॉल आउट में India ने जीता.

India और Pakistan के बीच Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 3 मैच अपने नाम किए, जबकि Pakistanी टीम सिर्फ 2 ही मुकाबले जीत सकी.

आरएसजी