कोई समुदाय किसी पर हावी न हो, सबको एक साथ रहना चाहिए: ऋतुरात सिन्हा

Patna, 28 सितंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सबको अपना-अपना त्योहार मनाने की आजादी है, लेकिन अगर कोई समुदाय दूसरे पर हावी होता है तो उसके लिए लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है. उनके इस बयान का भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुरात सिन्हा ने समर्थन किया है.

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुरात सिन्हा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस देश में सबको एक समान रहना चाहिए. कोई एक समुदाय किसी पर हावी नहीं हो सकता. कोई किसी को परेशान नहीं कर सकता. हम सबको एक साथ मिलकर रहना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश का माहौल खराब करना चाहते हैं. वे समाज में धर्म के आधार पर लोगों को भयभीत करना चाहते हैं और वे चाहते हैं कि देश में डर का माहौल पैदा हो, लेकिन उन लोगों को नहीं पता कि देश में Narendra Modi की Government है. उनके साथ सबका समर्थन है.

सिन्हा ने कहा कि अभी हाल ही में हुए यूनिवर्सिटी के चुनाव में दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक जेन-जी ने एबीवीपी को समर्थन देकर जिताया. इस देश का युवा राष्ट्रहित के बारे में सोच रहा है और मोदी Government के साथ खड़ा है.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर निशाना साधते हुए ऋतुरात सिन्हा ने कहा कि आरजेडी पहले पिछड़ों की बात करती थी, लेकिन अब एक विशेष जाति की बात करने लगी है. उसमें भी आरजेडी एक विशेष परिवार तक सीमित हो गई है. इनकी कथनी और करनी देश और समाज देख रहा है.

बिहार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आते ही हर Political दल लोगों में भ्रम फैला रहा है. बिहार में जितना विकास नीतीश Government ने किया है उतना किसी ने नहीं किया. जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी.

उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल चुनाव के समय ही बात करता है और इसके बाद सब भूल जाता है. बिहार में नीतीश Government जनता के साथ हमेशा खड़ी है.

एसएके/वीसी