New Delhi, 28 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi सुबह 11 बजे लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट मोती बाग स्थित एनडीएमसी लाइब्रेरी में एक विशेष आयोजन किया जा रहा है, जहां केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस कार्यक्रम को सुनेंगे.
इस आयोजन में एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन कुलजीत सिंह चहल भी उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी वर्तमान पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष, सक्रिय कार्यकर्ता, तथा मंडल क्षेत्र में रहने वाले प्रदेश व जिला पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.
आयोजकों ने सभी से अनुरोध किया है कि वे सुबह 10:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बनें. चाणक्यपुरी मंडल के अध्यक्ष प्रेम पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से समय पर उपस्थिति के लिए अपील की है.
Prime Minister Narendra Modi के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का यह 126वां एपिसोड है. हर महीने के आखिरी Sunday को प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम जनसंचार की एक प्रमुख पहल बन गया है, जिससे Prime Minister India के लोगों से सीधे जुड़ पा रहे हैं.
अक्टूबर 2014 में अपनी शुरुआत के बाद से ‘मन की बात’ कार्यक्रम में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल साक्षरता, महिला सशक्तिकरण और इनोवेशन समेत कई विषयों पर चर्चा की जाती रही है. इस कार्यक्रम ने नागरिक-संचालित आंदोलनों को प्रोत्साहित करने और देश भर के गुमनाम नायकों की कहानियों को उजागर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
इसी तरह पिछले एपिसोड में Prime Minister मोदी ने बिहार की देवकी, जिन्हें ‘सोलर दीदी’ भी कहा जाता है, की कहानी बताई. इसके अलावा, पीएम मोदी ने पिछली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम में एक सिक्योरिटी गार्ड का जिक्र किया, जो देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी सैनिकों के बारे में जानकारियां अपने पास रखते हैं.
उन्होंने कश्मीर में आयोजित ‘खेलो इंडिया’ में पदक जीतने वाले मोहसिन अली से भी बात की. Odisha की रश्मिता साहू से भी पीएम मोदी ने बात की, जो एक कैनोइंग खिलाड़ी हैं.
–
डीसीएच/