पंजाब सरकार का बाढ़ राहत अभियान ‘मिशन चढ़दी कला’ में बढ़ रहा समर्थन

चंडीगढ़, 27 सितंबर . पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य Government ने विशेष अभियान ‘मिशन चढ़दी कला’ शुरू किया है. इस मिशन का मकसद राज्य को बाढ़ की आपदा से उबारना और प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाना है.

इस अभियान में अब विभिन्न संगठनों और उद्योगपतियों की भागीदारी बढ़ रही है. इसकी जानकारी सीएमओ पंजाब कार्यालय के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए दी है.

इसी कड़ी में श्री गणेश एडिबल्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी हंस राज गर्ग और वीरेंद्र गर्ग ने Chief Minister भगवंत सिंह मान को 20 लाख रुपए का चेक भेंट किया है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद भी मौजूद थे, जो इस मिशन के नेतृत्व में कार्यरत हैं.

Chief Minister भगवंत सिंह मान ने इस उदार सहयोग के लिए कंपनी के अधिकारियों और कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद का आभार जताया. इस बात की जानकारी पंजाब सीएमओ कार्यालय की ओर से दी गई.

पंजाब सीएमओ कार्यालय के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा गया है कि आप भी ‘मिशन चढ़दी कला’ में योगदान दे सकते हैं.

मिशन चढ़दी कला पंजाब Government का एक अहम प्रयास है, जिसमें नेता से लेकर आम जन और सिलेब्रिटी अपनी भागीदारी देकर इस आपदा से उबरने में मदद कर रहे हैं. पंजाब पिछले 40 वर्षों में सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है. राज्य Government ने सभी विभागों को बाढ़ राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया है.

सीएम भगवंत मान ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि पंजाब Government लगातार लोगों की सेवा में हाजिर है.

अगर आप भी इस अभियान में शामिल होना चाहते हैं और बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं, तो पंजाब Government की ऑफिशियल वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं.

वीकेयू/डीएससी