ओडिशा में की गई घोषणाएं ‘नई बोतल में पुरानी शराब’ जैसी: अरुण साहू

भुवनेश्वर, 27 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को Odisha के झारसुगुड़ा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 60,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की घोषणा की. हालांकि, विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने इन घोषणाओं को ‘दिखावटी बयानबाजी’ करार देते हुए तीखा हमला बोला.

बीजद के वरिष्ठ विधायक अरुण साहू ने कहा कि Prime Minister की ओर से की गई घोषणाएं नई नहीं हैं, बल्कि ये पहले से ही केंद्रीय बजट का हिस्सा हैं. उन्होंने इसे ‘नई बोतल में पुरानी शराब’ की संज्ञा दी.

साहू ने कहा, “Prime Minister मोदी ने जो भी घोषणा की, वह पहले से ही बजट में शामिल है. इसमें कुछ भी नया नहीं है. भाजपा को जवाब देना होगा कि क्या इनमें से कोई भी परियोजना संसद में तय राशि से अधिक की है. अगर नहीं, तो यह महज दिखावा है, जिसमें कोई दम नहीं.”

उन्होंने आरोप लगाया कि Prime Minister बार-बार Odisha का दौरा कर रहे हैं, क्योंकि भाजपा राज्य में अपनी Political जमीन खो रही है और इसे मजबूत करने की कोशिश कर रही है.

बीजद नेता ने Odisha में रोजगार के मुद्दे पर भी केंद्र Government को घेरा. उन्होंने कहा, “एक तरफ Government दावा करती है कि Odisha में ‘डबल इंजन’ की Government है, लेकिन दूसरी तरफ राज्य के युवा रोजगार के लिए Gujarat जैसे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं. अगर Government वाकई विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो Odisha में ही रोजगार के अवसर पैदा किए जाने चाहिए.”

अरुण साहू ने जोर देकर कहा कि केंद्र Government की नीतियां पलायन को रोकने के बजाय उसे बढ़ावा दे रही हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि Odisha की जनता Government के वादों को भूली नहीं है और वह जवाबदेही की मांग करेगी.

अरुण साहू ने चेतावनी दी कि जनता इन घोषणाओं के पीछे की सच्चाई को समझती है और वह केवल दिखावटी वादों से प्रभावित नहीं होगी.

वहीं, भाजपा नेताओं ने दावा किया कि Prime Minister मोदी का दौरा Odisha के विकास के प्रति केंद्र Government की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

-

एकेएस/डीएससी