चेन्नई, 27 सितंबर . तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के नेता और Actor विजय ने 2025 के विधानसभा चुनाव अभियान के तहत आज नमक्कल और करूर में प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने वर्तमान Government पर जनता की परेशानियों को अनदेखा करने का आरोप लगाया. साथ ही आरोप लगाया कि डीएमके और एआईडीएमके दोनों ही बीजेपी से मिली हुई हैं.
रैली में उन्होंने राज्य Government पर अच्छी सड़कें, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और सुरक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा न करने का आरोप लगाया. रैली के दौरान हजारों लोग उनको सुनने को आए थे. विजय को बस की छत से भाषण देना पड़ा.
उन्होंने कहा, “क्या हम अपने Chief Minister की तरह अवास्तविक वादे करेंगे जैसे कि हम हवा में घर बनाएंगे या अमेरिका तक एक लेन वाली सड़क बिछाएंगे? नहीं, हम ऐसा नहीं करेंगे. डीएमके की तरह हम भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे और न ही उनके दूर के रिश्तेदार होने का दिखावा करेंगे.”
उन्होंने कहा कि हम अपने सिद्धांतों को नहीं भूलेंगे जैसे अन्नाद्रमुक ने भाजपा के खिलाफ होने का दावा करने के बावजूद भाजपा के साथ गठबंधन करते समय किया था.
विजय ने कहा, “तमिलनाडु के नीट जैसे मुद्दों का समाधान नहीं किया गया है, न ही स्कूली शिक्षा के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया गया है तो फिर यह अवसरवादी गठबंधन क्यों? एमजीआर के सच्चे अनुयायी सवाल कर रहे हैं कि अन्नाद्रमुक भाजपा के साथ क्यों गठबंधन कर रही है. सभी जानते हैं कि अन्नाद्रमुक और भाजपा करीबी हैं. लोगों का उनके गठबंधन से विश्वास उठ गया है. इसी तरह डीएमके का भाजपा के साथ एक छिपा हुआ रिश्ता है. डीएमके को वोट देना भाजपा को वोट देने जैसा है. उनके सार्वजनिक झगड़ों से मूर्ख मत बनो.”
विजय ने कहा, “मैं दोहरा रहा हूं, असली मुकाबला 2026 के चुनाव में डीएमके और तमिलगा वेत्री कझगम के बीच होगा. यह जनता की शक्ति और जनता को लूटने वाली पार्टी के बीच की लड़ाई है. क्या हम चाहते हैं कि डीएमके का कुशासन जारी रहे? मुझे विश्वास है कि हम बदलाव ला सकते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम कोशिश जरूर करेंगे.”
विजय तमिलनाडु के दौरे पर हैं. वह हर Saturday को तमिलनाडु के प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. पिछले Saturday को उन्होंने अरियालुर, नागाई, और तिरुवरुर जिलों का दौरा किया था.
–
जेपी/वीसी