मध्‍य प्रदेश: इंदौर के सीतलामाता बाजार में दिग्विजय सिंह के दौरे पर हंगामा, व्यापारियों ने किया विरोध

इंदौर, 27 सितंबर . मध्‍य प्रदेश के इंदौर शहर के सीतलामाता बाजार में Saturday को उस समय Political माहौल गरमा गया, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister दिग्विजय सिंह वहां पहुंचे. कुछ दिनों पहले इसी बाजार में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मालिनी गौड़ के बेटे द्वारा मुस्लिम सेल्समैन को दुकानों से हटाने का मामला सामने आया था, जिसने शहर में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था.

इसी मामले को लेकर दिग्विजय सिंह व्यापारियों से चर्चा करना चाहते थे, लेकिन Police ने उन्हें रोक लिया और थाने ले गई. थाने में उन्होंने Police अधिकारियों को एक शिकायती आवेदन सौंपते हुए इस पूरे प्रकरण को “सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश” करार दिया और कार्रवाई की मांग की. उनका कहना था कि धर्म और जाति के आधार पर किसी भी तरह का भेदभाव न केवल संविधान के खिलाफ है बल्कि समाज के आपसी भाईचारे को भी तोड़ता है.

हालांकि, थाने से बाहर निकलते ही स्थिति अचानक बदल गई. बड़ी संख्या में व्यापारी वहां मौजूद थे, जिन्होंने दिग्विजय सिंह का जमकर विरोध किया. नारेबाजी के बीच व्यापारियों ने उन्हें बाजार में प्रवेश न करने की चेतावनी दी. विरोध इतना तेज हो गया कि आक्रोशित लोगों ने मौके पर मौजूद डीसीपी की Governmentी गाड़ी पर चूड़ियां तक फेंक दीं. Police को हालात काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

घटना के बाद Police प्रशासन ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस विरोध को भाजपा समर्थित साजिश बताया और कहा कि दिग्विजय सिंह केवल “शांति और सौहार्द का संदेश” देने पहुंचे थे. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि वे बाहरी Political हस्तक्षेप नहीं चाहते और बाजार का मामला बाजार के लोग ही सुलझाएंगे.

वहीं, इस घटना ने इंदौर की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है. जहां कांग्रेस इसे संविधान और धर्मनिरपेक्षता से जोड़ रही है, वहीं विरोधी पक्ष इसे Political लाभ उठाने का प्रयास बता रहा है.

एएसएच/डीएससी