New Delhi, 27 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को Odisha के झारसुगुड़ा से देश के पूर्ण स्वदेशी 4जी स्टैक और बीएसएनएल के 1 लाख स्वदेशी 4जी टावरों का लोकार्पण किया. इस अवसर पर Union Minister ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया असम से वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े और इस उपलब्धि के महत्व को साझा किया.
केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि संचार विभाग Prime Minister Narendra Modi के आत्मनिर्भर India के संकल्प के तहत अपना स्वदेशी 4जी स्टैक बनाने का प्रण लिया और मात्र 22 महीनों में आज India अपना स्वदेशी स्टैक बनाने में सफल रहने वाले विश्व के एलीट क्लब में जा पहुंचा है. यह पूरे देश के लिए गौरवमयी क्षण है जब India दूरसंचार क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने की ओर अग्रसर हो रहा है.
Odisha के साथ विभिन्न राज्यों में टावर्स का लोकार्पण हुआ, जहां से विभिन्न नेतागण कार्यक्रम से जुड़े. Odisha में Chief Minister मोहन चरण माझी, आंध्र प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री राम मोहन नायडू, चंद्रशेखर पेम्मासानी, Chief Minister एन. चंद्रबाबू नायडू, उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी, Chief Minister योगी आदित्यनाथ, Maharashtra में केन्द्रीय मंत्री रक्षा निखिल खड़से, Chief Minister देवेन्द्र फड़णवीस, उपChief Minister एकनाथ शिंदे एवं अजीत पवार, Rajasthan में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, Chief Minister भजनलाल शर्मा, असम में Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा, Gujarat में केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, Chief Minister भूपेंद्र पटेल और बिहार में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं Chief Minister नीतीश कुमार शामिल रहे.
Prime Minister Narendra Modi ने स्वदेशी 4जी स्टैक को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि तमाम कठिनाइयों के बावजूद India के विशेषज्ञों और संचार विभाग ने महज 22 महीनों में India ने अपना पूर्ण स्वदेशी 4जी स्टैक तैयार कर लिया है. यह दुनिया के लिए India की तकनीकी क्षमता और दृढ़ संकल्प का सशक्त संदेश है. जो कभी असंभव माना जाता था, आज वह आत्मनिर्भर India की वास्तविकता है. साथ ही Prime Minister ने कहा कि देश में विकसित 4जी स्टैक और 1 लाख नए टावर India के गांव-गांव तक कनेक्टिविटी पहुंचाकर विकास की नई गाथा लिखेंगे. यह उपलब्धि केवल तकनीक का विस्तार नहीं, बल्कि सामान्य नागरिक के जीवन को आसान बनाने का संकल्प है.
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि जब दुनिया में 2जी, 3जी और 4जी तकनीकें आईं, तब India विदेशी तकनीक पर निर्भर था. आज बीएसएनएल की मेहनत और विशेषज्ञता ने इसे बदल दिया और India को वैश्विक दूरसंचार निर्माण में अग्रणी बना दिया है.
जनता को संबोधित करते हुए Prime Minister Narendra Modi ने बताया कि इस परियोजना से पूरे देश में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. लगभग 30,000 ऐसे गांव जहां अब तक हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा नहीं थी, वहां भी अब यह सेवा उपलब्ध होगी. देश के सीमावर्ती और दूर दराज के इलाके भी अब हाई स्पीड कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे. इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन शिक्षा, किसानों को मंडी और मौसम की जानकारी, सैनिकों को अपने परिवार से जुड़ाव और उद्यमियों को वैश्विक बाजार तक पहुंच का अवसर मिलेगा.
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि बीएसएनएल ने 25,000 करोड़ रुपए की पूंजी निवेश के साथ जनवरी–मार्च वित्त वर्ष 25 में 280 करोड़ और तीसरे तिमाही वित्त वर्ष 25 में 261 करोड़ का लाभ अर्जित किया है. 17 वर्ष बाद पहली बार लगातार बीएसएनएल लाभ अर्जित करने लगा है.
सिंधिया ने बताया कि डिजिटल India निधि के तहत लक्षित 27,106 टावरों में से 19,823 को सक्रिय किया गया. इसके माध्यम से 26,327 गांव और लगभग 20 लाख परिवार शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासन की सुविधा से जुड़ पाए हैं. अगस्त 2025 में इन टावरों के माध्यम से 42,773 टीबी डेटा का उपयोग हुआ जो कि प्रति ग्राहक औसतन 21 जीबी मासिक होता है. सिंधिया ने कहा कि दूरस्थ Odisha से लेकर पहाड़ी असम तक, डीबीएन सुनिश्चित करता है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासन हर परिवार तक पहुंचे.
–
डीएससी/