दिल्ली बीएमडब्ल्यू एक्सीडेंट मामले में गगनप्रीत को कोर्ट से मिली जमानत

New Delhi, 27 सितंबर . दिल्ली बीएमडब्ल्यू एक्सीडेंट मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. आरोपी गगनप्रीत को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था क्योंकि जो cctv वीडियो कोर्ट में पेश की गई थी, वो First Information Report से मेल नहीं खा रही थी. Saturday को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 1 लाख का बेलबॉन्ड और दो श्योरिटी जमा करने की शर्त पर गगनप्रीत को जमानत दी है.

पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा गगनप्रीत के सामने शर्त रखी गयी है कि गगनप्रीत कौर को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा और प्रत्येक सुनवाई पर अदालत में उपस्थित होना होगा.

दुर्घटना स्थल का cctv वीडियो देखने के बाद कोर्ट ने हादसे के तुरंत बाद एक एंबुलेंस के आने के बावजूद घायल को नहीं उठाए जाने पर नाराजगी जताई. कोर्ट ने कहा कि 30 सेकंड के अंदर एंबुलेंस आ गई थी, तो उसे घायल को क्यों नहीं ले जाया गया? कोर्ट ने Police से पूछा कि आखिर जब एंबुलेंस को बेस हॉस्पिटल जाना था और उसके बाद गुरुग्राम मोर्चरी जाना था, तो उसने क्यों नहीं घायल को उठाया?

Police की ओर से पेश वकील ने कहा कि एंबुलेंस को शव ले जाना था. इस बीच कोर्ट ने कहा कि जिस सवारी से ले जाया गया उससे तो बेहतर एंबुलेंस थी. अगर इंसान बेहोश है, तो कैसे कहेगा कि मेरी हेल्प करो? इतना ही नहीं, कोर्ट ने दिल्ली Police से यह भी पूछा कि एंबुलेंस वाले के खिलाफ क्या एक्शन लिया आपने? यह अपने आप में 304 का मामला बनता है.

बता दें कि दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में 14 सितंबर को हुए सड़क हादसे में केंद्र Government के वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई थीं. नवजोत सिंह पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से दर्शन करके घर लौट रहे थे. रास्ते में धौलाकुआं के पिलर नंबर 57 से राजा गार्डन की ओर जाते समय एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी. उस वक्त गगनप्रीत कार को चला रही थी. इस मामले में अदालत ने 17 सितंबर को आरोपी महिला गगनप्रीत कौर की न्यायिक हिरासत 27 सितंबर तक बढ़ा दी थी.

वीकेयू/डीएससी