Ahmedabad, 27 सितंबर . Ahmedabad में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को बड़ी कामयाबी मिली है. ग्रुप ने कार्रवाई करते हुए 52 लाख रुपए कीमत का हाइब्रिड गांजा जब्त किया है.
यह कार्रवाई फॉरेन पोस्ट ऑफिस में मिली सूचना के आधार पर की गई. सूचना के बाद एसओजी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्ध पार्सलों को जब्त किया. जांच में पुष्टि हुई कि ये पार्सल यूनाइटेड किंगडम से भेजे गए थे और इनमें हाइब्रिड गांजा भरा हुआ था.
एसओजी के अधिकारियों ने बताया कि जब्त पार्सलों में गांजा भेजने वाले का नाम प्रकाश पटेल और प्राप्त करने वाले का नाम रमेश पटेल सामने आया है. पार्सलों में ट्रैकिंग सिस्टम लगा होने के कारण रिसीवर को तुरंत जानकारी मिल गई थी कि उनका पार्सल जब्त हो चुका है. इसके बाद एसओजी ने कस्टम विभाग को सूचना दी और संयुक्त कार्रवाई में इन पांच पार्सलों को कब्जे में लिया गया.
एसीपी (एसओजी) बी. सी. सोलंकी ने मीडिया को बताया कि सर्दियों के मौसम में हाइब्रिड गांजे की मांग में तेजी आती है. तस्करों ने इसी मांग का फायदा उठाने के लिए यह अवैध खेप भेजी थी. जब्त किए गए गांजे की बाजार कीमत लगभग 52 लाख रुपए आंकी गई है. सोलंकी ने कहा, “हमारी टीम लगातार ऐसे मामलों पर नजर रख रही है. फॉरेन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई गई है.”
Police ने बताया कि प्रकाश पटेल और रमेश पटेल के नामों की गहन जांच की जा रही है. इसके साथ ही फॉरेन पोस्ट ऑफिस में आने वाले संदिग्ध पार्सलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. एसओजी और कस्टम विभाग मिलकर इस मामले की तह तक जाने के लिए संयुक्त जांच कर रहे हैं. इस कार्रवाई से तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है.
Ahmedabad Police और कस्टम विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है. आगे की जांच में तस्करी के इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
–
एससीएच