बरेली, 27 सितंबर . बरेली में Friday को हुए हंगामे के बाद Police ने 10 First Information Report दर्ज की हैं. मामले में 39 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. बरेली Police ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को भी गिरफ्तार किया, जिन्हें अब 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डीआईजी अजय साहनी ने को बताया कि मामले में तौकीर रजा की भूमिका को देखते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक सामने आए तख्तों के आधार पर पता चला है कि इसमें तौकीर रजा की अहम भूमिका है. उनकी तरफ से एक हफ्ते पहले धरना प्रदर्शन की सूचना थी. Police लगातार तौकीर रजा से संपर्क में रही.
डीआईजी के अनुसार, हंगामे को लेकर तौकीर रजा के संगठन के कुछ लोगों का नाम भी सामने आया है. उनके खिलाफ कुछ सबूत भी हैं. इन लोगों के नाम First Information Report में भी दर्ज किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि Friday की घटना के संबंध में अब तक कुल 10 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. डीआईजी ने यह भी बताया कि घटनास्थल से हथियार, खाली खोखे, कुछ बोतलें और घटना में इस्तेमाल की गई अन्य सामग्री बरामद की गई है. कुल 22 Policeकर्मी घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है.
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जुमे की नमाज के बाद कुछ जगहों पर हिंसक प्रदर्शन किया गया. हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस मामले में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
First Information Report को लेकर एसएसपी ने बताया कि घटनाओं को लेकर थाना कोतवाली में 5 First Information Report दर्ज की गई हैं, जबकि थाना बारादरी में दो और किला, प्रेम नगर और कैंट Police थानों में एक-एक First Information Report दर्ज की गई है.
उन्होंने बताया कि कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. इसमें मौलाना तौकीर रजा भी शामिल हैं. कोर्ट के आदेश के बाद सभी 8 आरोपियों को जेल में भेजा गया है.
–
डीसीएच/