New Delhi, 27 सितंबर . कोलकाता, Bengaluru और Mumbai में घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों के खिलाफ सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने बिल्डरों और वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों के बीच सांठगांठ की जांच के लिए मामले दर्ज किए हैं.
सीबीआई ने Supreme court के आदेश के अनुसार कोलकाता, Bengaluru और Mumbai के विभिन्न बिल्डरों और कई वित्तीय संस्थानों के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज किए हैं. साथ ही जांच एजेंसी ने कोलकाता, Mumbai और Bengaluru में 12 ठिकानों पर रेड मारी.
देश के हजारों घर खरीदारों ने बिल्डरों और डेवलपर्स द्वारा ठगे जाने एवं वित्तीय संस्थानों द्वारा उनके खिलाफ जबरन कार्रवाई किए जाने से परेशान होकर राहत की मांग करते हुए Supreme court में एसएलपी दायर की थी. अप्रैल 2025 में Supreme court ने होम लोन की ‘सब्वेंशन स्कीम’ बनाकर घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी करने में बिल्डरों और वित्तीय संस्थानों के बीच अवैध गठजोड़ को देखते हुए सीबीआई को 7 प्रारंभिक जांच दर्ज करने का आदेश दिया था.
Supreme court के आदेश के बाद सीबीआई ने 7 प्रारंभिक जांच दर्ज कीं. और एनसीआर के बिल्डरों से संबंधित 6 प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद सीबीआई ने पहले ही Supreme court के समक्ष स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत की थी. Supreme court के आदेश पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) के विभिन्न बिल्डरों के खिलाफ 22 मामले दर्ज किए, जिनकी जांच चल रही है.
अब, एनसीआर के बाहर के विभिन्न बिल्डरों के खिलाफ 7वीं प्रारंभिक जांच पूरी होने पर सीबीआई ने Supreme court के समक्ष स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत की है. सीबीआई द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की समीक्षा के बाद अदालत ने सीबीआई को कोलकाता, Bengaluru और Mumbai में विभिन्न बिल्डरों और वित्तीय संस्थानों के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ 6 नियमित मामले दर्ज करने का आदेश दिया.
इसी क्रम में सीबीआई ने 6 मामले दर्ज किए. कोलकाता, Bengaluru और Mumbai में 12 जगहों पर तलाशी ली और तलाशी अभी भी जारी है. तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और कुछ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए गए हैं.
First Information Report दर्ज होने वाली कंपनियों में इथाका एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, एलजीसीएल अर्बन होम्स (इंडिया) एलएलपी, ओजोन अर्बना इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, रजिस्टर्ड ऑफिस Bengaluru, शश्वती रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड, रजिस्टर्ड, Mumbai (Bengaluru में प्रोजेक्ट, एमकेएचएस हाउसिंग एलएलपी, कोलकाता और एक्मे रियल्टीज प्राइवेट लिमिटेड, Mumbai शामिल हैं.
–
डीकेपी/