नागपुर, 27 सितंबर . Maharashtra कांग्रेस नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने ‘आई लव मुहम्मद’ विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इसे भाजपा का सुनियोजित एजेंडा करार देते हुए कहा कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दों को उछालकर जनता का ध्यान असल समस्याओं से भटकाना चाहती है.
से बातचीत में वडेट्टीवार ने कहा कि भाजपा जहां भी सत्ता में है, वहां हिंदू-मुस्लिम विवाद को बढ़ावा देती है. वे काम करने के बजाय फालतू मुद्दों को हवा देकर लोगों को गुमराह करते हैं.
उन्होंने कहा कि ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर को लेकर जो भी गलत या सही हुआ, उसकी जांच के लिए Government है. शांति भंग करने की क्या जरूरत है? इस पोस्टर के जवाब में ‘आई लव महादेव’ जैसे कदम गुमराह करने वाले हैं.
लद्दाख में सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर वडेट्टीवार ने कहा कि वांगचुक ने शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उनकी गिरफ्तारी से जुड़े तथ्यों की हमें पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन उनका हमारी पार्टी से कोई संबंध नहीं है. वे अनशन पर थे और अगर आगजनी या नुकसान हुआ तो उसका समर्थन नहीं किया जा सकता. Government को जांच करनी चाहिए, लेकिन बेकसूर लोगों और युवाओं की आवाज को दबाने के लिए कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.
ट्रंप के टैरिफ ऐलान पर उन्होंने केंद्र Government को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मीडिया में ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने या घटाने की खबरें आती रहती हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि क्या मीडिया गुमराह कर रही है. अगर 100 फीसदी टैरिफ लागू हुआ तो India के आम लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इससे बड़ा नुकसान होगा. Government को इस मुद्दे पर रास्ता निकालना चाहिए.
कांग्रेस नेता ने Government से मांग की है कि वह जनता के हित में ठोस कदम उठाए और बेकार के विवादों से बचकर वास्तविक समस्याओं पर ध्यान दे.
–
डीकेएम/एएस