यूपी सरकार हिंसा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी: जगदंबिका पाल

New Delhi, 27 सितंबर . उत्तर प्रदेश के बरेली में Friday को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद, BJP MP जगदंबिका पाल ने Saturday को कहा कि योगी आदित्यनाथ Government कानून-व्यवस्था के मामले में सख्त रुख अपनाएगी.

समाचार एजेंसी से बातचीत में जगदंबिका पाल ने कहा कि जो लोग जानबूझकर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर नवरात्रि और अन्य त्योहारों जैसे इस पवित्र समय में, उन्हें यह जान लेना चाहिए कि योगी Government ऐसे कामों के लिए बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी. धर्म के नाम पर दंगा भड़काने की कोशिशें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

बरेली में Friday को नमाज के बाद एक प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसमें पत्थरबाजी और Police के साथ झड़प की खबरें आईं. प्रदर्शन पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों के कारण शुरू हुआ. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे पोस्टर लहराए. दशहरा और नवरात्रि जैसे बड़े त्योहारों से पहले इस हिंसा ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

वहीं, बिहार की Chief Minister महिला उद्यमी योजना को लेकर सवाल किए जाने पर BJP MP ने कहा कि इस योजना के तहत, पीएम मोदी ने राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10 हजार रुपए ट्रांसफर किए, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और उद्यमिता को बढ़ावा मिले.

उन्होंने कहा कि हमारे दृष्टिकोण में कोई अस्पष्टता नहीं है. विपक्षी पार्टियां आपस में लड़ती रहती हैं. तेजस्वी कांग्रेस से लड़ते हैं और ओवैसी तेजस्वी से. ये सभी तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं, जबकि हम शासन और विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

उन्होंने बिहार चुनाव से पहले विपक्ष में नेतृत्व की स्पष्टता की कमी के लिए उसकी और आलोचना की. उन्होंने कहा कि विपक्ष अभी भी यह तय नहीं कर पाया है कि उनका Chief Minister पद का उम्मीदवार कौन होगा, जबकि हम जमीनी स्तर पर महिलाओं को सशक्त बना रहे हैं.

पीएसके