Mumbai , 27 सितंबर . शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है और इस खास मौके पर Bollywood Actress विद्या बालन अपने अनूठे अंदाज से प्रशंसकों का दिल जीत रही हैं. नवरात्रि के पहले दिन से ही विद्या अपने खूबसूरत और पारंपरिक लुक को social media पर साझा कर रही हैं. Saturday को भी उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की.
विद्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बेहद आकर्षक और सौम्य अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने एश ग्रे रंग की चंदेरी साड़ी पहनी. इस साड़ी पर सुनहरे रंग की बारीक डिजाइन और मैचिंग बॉर्डर इसे और भी खास बनाते हैं. विद्या ने इस साड़ी के साथ गहरे हरे रंग का ब्लाउज पेयर किया, जो उनके लुक को और निखार रहा है.
मिनिमल मेकअप के साथ विद्या ने माथे पर छोटी-सी लाल बिंदी, कानों में बड़े-बड़े झुमके और पोनी स्टाइल में चोटी बांधी है, जिसने उनके लुक को ट्रेडिशनल टच दिया. उनकी तस्वीरें देखकर प्रशंसक उनकी सादगी और शालीनता की तारीफ कर रहे हैं.
तस्वीरों में विद्या का अंदाज भी देखने लायक है. पहली तस्वीर में वह दीवार के बॉर्डर को पकड़कर दूसरी ओर देखते हुए पोज दे रही हैं, जो उनकी सहजता को दर्शाता है. दूसरी तस्वीर में भी वह उसी अंदाज में उल्टी दिशा में देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को उन्होंने कैप्शन दिया, “नवरात्रि का छठा दिन.”
विद्या के इस लुक को देख प्रशंसकों ने कमेंट्स में उनकी खूबसूरती और पारंपरिक अंदाज की जमकर तारीफ की. विद्या नवरात्रि के हर दिन अपने लुक से कुछ पेश कर रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था. इसी साल एक्ट्रेस की सुपरहिट फिल्म ‘परिणीति’ को सिनेमाघरों में री-रिलीज भी किया गया. इसके बाद वह अपनी आगामी फिल्म ‘कहानी 3’ में दिखाई दे सकती हैं, हालांकि इसकी रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है. फिलहाल एक्ट्रेस फिल्मों से दूर social media पर लगातार अपडेट्स देती हैं.
–
एनएस/एएस