New Delhi, 27 सितंबर . भारत-Pakistan के बीच Sunday को एशिया कप 2025 का खिताबी मैच खेला जाना है. Pakistan के खिलाफ इस फॉर्मेट में India का पलड़ा बेहद मजबूत है. आइए, इसे विस्तार से जानते हैं.
India और Pakistan की टीमें साल 2007 से अब तक कुल 15 टी20 मैच खेली हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 11 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि Pakistan ने 3 मैच जीते. इसके अलावा, एक टाई मुकाबला भी India के पक्ष में रहा.
दोनों देशों के बीच 14 सितंबर 2007 को पहली बार टी20 मैच खेला गया था. वर्ल्ड कप का यह मैच टाई हुआ, जिसे बॉल आउट में टीम इंडिया ने जीता. इसके बाद दोनों देश टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में उतरे, जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.
Pakistan ने 25 दिसंबर 2012 को पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ जीत हासिल की. हालांकि, इसके बाद उसे लगातार चार मुकाबले गंवाने पड़े.
साल 2021 से 2022 के बीच दोनों टीमें चार टी20 मुकाबले खेलीं, जिसमें 2-2 से बराबरी रही. अगर पिछले चार टी20 मुकाबलों को देखें, तो India ने सभी अपने नाम किए हैं. इनमें पिछले दो मैच एशिया कप 2025 में ही खेले गए.
एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-Pakistan की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें India ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद 21 सितंबर को टीम इंडिया ने Pakistan को ‘ऑपरेशन व्हाइट बॉल’ में 6 विकेट से हराया.
टी20 इतिहास में Pakistan की टीम India को सिर्फ Dubai और Bengaluru के मैदान पर ही हरा सकी है.
भारतीय टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है. टीम इंडिया ने एशिया कप के इस संस्करण में अब तक सभी 6 मैच अपने नाम किए हैं. इसमें एक मकाबला सुपर ओवर में जीता गया.
वहीं, दूसरी तरफ Pakistan ने 6 में से जिन 2 मुकाबलों को गंवाया, वो दोनों ही मैच India के खिलाफ खेले गए थे.
–
आरएसजी